Posts

Showing posts from April, 2020

रमजान के चांद का हुआ दीदार

Image
सिवाना (बाड़मेर):: आज सुबह से ही मुस्लिम भाईयों में शनिवार से शुरू होने वाले रमजान को लेकर रौनक दिखी। आज शुक्रवार शाम मुस्लिम भाईयों ने चांद मुबारक का दीदार किया इसके बाद से ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी। ज्ञात हो कि रमजान के पूर्व चांद दिखने के बाद मुस्लिम भाई ३० रोजा रखते हैं। इस दौरान अल्लाह की इबादत और नमाज में ज्यादा वक्त गुजारते हैं। इन ३० रोजो के बाद उन्हे अल्लाह का तोहफा ईद मिलती है जिसे मुस्लिम भाई हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। कल शाम चांद दिखने के बाद मुस्लिम भाईयों ने आपस में एक दूसरे के गले लगकर बधाईयां दी और अल्लाह से अपने गुनाहो की मगफिरत के लिए दुआएं की। सोमवार की शाम चांद दिखने केे बाद तरावीह की नमाज भी सैकड़ो मुस्लिम भाईयों ने कोरोनावायरस को सरकार की हिदायत समझ कर घरों में नमाज अदा की। गौरतलब है कि रमजान के पूरे ३० दिन मगरिब की नमाज के बाद तरावीह नमाज पढ़ी जाती है, जिसमें सभी मुस्लिम भाई मस्जिद पहुंचकर ईमाम के साथ नमाज अदा करते हैं। रमजान को देखते बाजार भी विशेष रूप से सज गये हैं। कोरोनावायरस की महामारी को घरों में नमाज अदा करेंगे चांद के दिदार के बाद मुस्लिम समुदाय के ...

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन

Image
बालोतरा। शहर में स्वयंसेवी संगठन जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट व रसद सामग्री पहुंचाने में अनवरत जुटे हुए है। पूर्व पार्षद नेनाराम सुन्देशा के नेतृत्व में भोजन पैकेट वितरण किए गए। शहर की कच्ची बस्तियों सहित वार्ड संख्या 24, 29, 37, 38, 39, 41, 40 व 42 में रसद सामग्री व भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को प्रदान कर राहत प्रदान की। मित्र मंडल ग्रुप के टीम के नेतृत्व में अब तक 21 हजार दो सौ भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके है। 400 पैकेट फूड बैंक में जमा करवाएं मेघवाल समाज द्वारा बेजुबान जानवरो की सेवा व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था मेघवाल छात्रावास मुगड़ा रोड़ बालोतरा में पिछले 4 दिन से लगातार जारी है। शुक्रवार को 400 भोजन के पैकेट फूड बैंक में जमा करवाएं गए। इस दौरान रमेश राठौड़, नेमसा भाटी, कांनाराम बारूपाल, दिनेश बारूपाल, मनमोहन पारंगी, मुकेश जोगसन, रमेश गोयल, प्रकाश जाटोल, मुकेश राठौड़, सुरेश जोगसन व मुकेश चौहान लगातार सेवायें दे रहे है। जरूरतमंद को राशन पहुंचा रहे युवा मेघवाल समाज कोविड-19 वोलिटीयर्स टीम बालोतरा द्वारा कोरोना माहामारी में जरूरतमंद लोगों को लॉक डॉउन 1 से लेकर 2.0 तक...

एसबीआई में लगाया सेनेटाइजर चैंबर

Image
बालोतरा। मां नागणाराय आयरन वक्र्स की ओर से भारतीय स्टेट बैंक खेड़ रोड के आगे कोरोना से बचने में ग्राहकों की सुविधा के लिए सेनेटाइजर चेम्बर लगाया गया। निर्माता कंपनी के प्रोपराइटर मुकेश बंजारा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की प्रेरणा से उनके पुत्र विजय चौधरी के आग्रह पर यह चेंबर निर्माण कर बैंक में आने वाले ग्राहकों व स्टाफ के लिए सेनेटाइजर चेम्बर लगाया गया। जिसका शुभारंभ बैंक मैनेजर सुधाकर प्रसाद व युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत ने किया। मैनेजर ने कहा कि चेम्बर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सेनेटाइजर चेम्बर के अंदर से ही बैंक में प्रवेश लेगा। जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचाव में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर विजय चौधरी, खेताराम प्रजापत, राकेश बंजारा, रामस्वरूप शर्मा, लादूराम बंजारा सहित बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे।

तीन संदिग्धों के सैंपल लिए, डोर टू डोर स्क्रीनिंग जारी

Image
बालोतरा। उपखंड क्षेत्र में लगातार डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर बाहर से आए हुए यात्रियों की पहचान कर सैंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को राजकीय नाहटा अस्पताल में तीन संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलराजसिंह पंवार ने बताया कि बाहर से आए हुए तीन यात्रियों की सूचना मिलने पर इनको आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है एवं सैंपल जांच के लिए भेज दिए है। पंवार ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां काबू में है तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। वहीं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल के चिकित्सा अधिकारी सौरभ शारदा के नेतृत्व में चिकित्सक घर-घर पहुंचकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं। उनसे एहतियात बरतने के लिए भी कह रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। ग्रामीणों से पूछताछ कर बाहर से आने वालों लोगो की पता लगाकर उनकी थर्मल स्केनिंग कर होम क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी जा रही है। 

पालघर हत्याकांड के विरुद्ध गोस्वामी समाज ने भेजा ज्ञापन

Image
बालोतरा। महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले के डढाणू तहसील के गढचिचले  ग्राम में 16 अप्रैल को जूना अखाड़ा के दो महंत और उनके एक ड्राइवर की अकारण निर्मम हत्या कर दी गई इस प्रकरण को लेकर समस्त गोस्वामी समाज में आक्रोश व्याप्त है । समाजकंटकों द्वारा एकमत होकर पुलिस की उपस्थिति में निहत्थे और निर्दोष साधुओं पर कायराना हमला करना मानवता को शर्मसार करता है, राज्य में धारा 144 व लॉक डाउन होने के उपरांत भी सैकड़ों की संख्या में लोगों का इकट्ठा होना और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में निर्दोष साधु जनों को डंडे, लाठियां और सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर देना और हत्या के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले टीवी चैनल पत्रकारों को धमकी देना और रिपब्लिक भारत के अर्णब गोस्वामी पर हमला करना महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन के  समक्ष प्रश्न का विषय  है । अतः आप से विशेष आग्रह है कि  उपरोक्त घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। गोस्वामी समाज के अध्यक्ष किशोर पुरी गोस्वामी, गोस्वामी समाज के सचिव भीम भारती गोस्वामी व गोस्वामी त्वरित सेवा दल के अध्यक्ष क्षेत्रपाल...

कोटा से आने वाले विद्यार्थियों की होगी चिकित्सकीय जांच

Image
बाड़मेर, 24 अप्रैल। कोटा से  आने वाले विद्यार्थियों की बाड़मेर जिले में प्रवेश से पहले डोली चेक पोस्ट पर चिकित्सकीय जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने शुक्रवार को डोली चेक पोस्ट पहुंचकर कोटा से आने वाले विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एम्बुलेंस एवं अन्य चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चौधरी ने डोली टोल नाका चौक पोस्ट का निरीक्षण करने के साथ चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियो, पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की। उन्होंने इसके उपरांत सीएचसी कल्याणपुर में बीसीएमओ बालोतरा एवं कल्याणपुर के चिकित्सको की बैठक लेकर कोरोना की रोकथाम एवं डोर टू डोर सर्वे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा डेडिकेटेड क्वारेंटाईन सेंटर कल्याणपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सेंटर मे भर्ती  9 व्यक्तियांे के लिए साफ सफाई, खाने पीने की व्यवस्था, मास्क लगाने के निर्देश दिए गए। सीएचसी प्रभारी कल्याणपुर को निर्देश दिए कि प्रसूताओं को समुचित चिकित...

बाहरी लोगों के प्रवेश पर विशेष सावधानी बरतें: मीणा

Image
जिला कलक्टर ने डोली चेक पोस्ट पहुंचकर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाया बाड़मेर,24 अप्रैल। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुकवार को डोली चेक पोस्ट   पहुंचकर बाहरी लोगों के बाड़मेर जिले में प्रवेश को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनकी बदौलत बाड़मेर जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रवेश नहीं कर पाया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा  ने डोली चेक पोस्ट पर जिले में बाहरी लोगों का प्रवेश सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जिले की सीमाओं को पूरी तरह सील किया गया है। बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए। जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की गंभीरता से जांच की जाए। जिला कलक्टर मीणा ने मुख्य मार्ग के अलावा गांवों से गुजरने वाले रास्तों पर भी प्रभावी निगरानी रखने के लिए कहा। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि बाहर से आने वाला एक भी व्यक्ति संक्रमित हुआ तो पूरे गांव एवं जिले को चपेट में ले सकता है। इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने चेक पाइंट पर तैनात अधिकारिय...

अभी तो 18 घंटे की ड्यूटी भी कम लग रहीं है, मकसद देश को महफूज रखना

Image
नरपतसिंह अस्पताल में तो उनके पुत्र डॉ आनंदसिंह पुलिस अधिक्षक के पद पर संभाल रहे है मोर्चा एम्स जोधपुर में भी डटे हुए है उपखंड के कोरोना योद्धा  बालोतरा। इस वैश्विक महामारी कोरोना वॉरियर्स बनकर देश की सेवा करने में बालोतरा उपखंड क्षेत्र के कोरोना योद्धा मरीजों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। हमारे देश के हॉस्पिटल, डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी सहित कई वॉरियर्स राजकीय सेवाओं में कोरोना से संबंधित अलग-अलग यूनिटों में ड्यूटी कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम जिनकी सेवाएं कर रहे हैं उनकी दुआएं हमारे साथ है।  हमारे परिवार की हमें फिक्र नहीं है, हमारे लिए देश ही हमारा परिवार है। नरपत सिंह राठौड़ को अपने घर गए हुए एक माह से अधिक समय हो चुका है। राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने से उनके मजबूत इरादों के सामने थकान भी चूर-चूर हो जाती है। नरपतसिंह पचपदरा तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित मण्डली गांव के सरकारी अस्पताल में मेल नर्स है। इनके सुपुत्र डॉ. अमनसिंह राठौड़ मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर डटे हुए है।  दिन के अठारह घंटे की ...

पत्रकारों को वितरित किए सेनेटाइजर, मास्क व हैंड ग्लब्ज

Image
चंपालाल बांठिया ट्रस्ट 4 जिलों में 35 हजार हैंड सैनिटाइजर, 50 हजार मास्क व 500 पीपीई किट करेंगे वितरण  बालोतरा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ अगर कोई कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है तो वह स्व.श्री चंपालाल बांठिया ट्रस्ट है। चंपालाल बांठिया ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि ट्रस्ट की और से बाड़मेर जैसलमेर, जालोर, उदयपुर जिलों में करीब 35 हजार से अधिक हैंड सैनिटाइजर एवं 50 हजार मास्क 500 पीपीई किट वितरण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मकसद सिर्फ मानवता की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है। कोरोना को हराने में जुटे कोरोना सेनानियों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोंपरी है। इसलिए ट्रस्ट के माध्यम से आमजन के साथ कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइजर, मास्क, व पीपीई किट प्रदान किए जा रहे है। इसी को लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में शहर के पत्रकारों को नायब तहसीलदार रामलाल व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्ज किट व माला पहनाकर उनका बहुमान कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार भी इस महामारी में आमजन तक सटीक अधिकारिक खबरें पहुंचाने के लिए एक सेतु की तर...