रमजान के चांद का हुआ दीदार
सिवाना (बाड़मेर):: आज सुबह से ही मुस्लिम भाईयों में शनिवार से शुरू होने वाले रमजान को लेकर रौनक दिखी। आज शुक्रवार शाम मुस्लिम भाईयों ने चांद मुबारक का दीदार किया इसके बाद से ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी। ज्ञात हो कि रमजान के पूर्व चांद दिखने के बाद मुस्लिम भाई ३० रोजा रखते हैं। इस दौरान अल्लाह की इबादत और नमाज में ज्यादा वक्त गुजारते हैं। इन ३० रोजो के बाद उन्हे अल्लाह का तोहफा ईद मिलती है जिसे मुस्लिम भाई हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। कल शाम चांद दिखने के बाद मुस्लिम भाईयों ने आपस में एक दूसरे के गले लगकर बधाईयां दी और अल्लाह से अपने गुनाहो की मगफिरत के लिए दुआएं की। सोमवार की शाम चांद दिखने केे बाद तरावीह की नमाज भी सैकड़ो मुस्लिम भाईयों ने कोरोनावायरस को सरकार की हिदायत समझ कर घरों में नमाज अदा की। गौरतलब है कि रमजान के पूरे ३० दिन मगरिब की नमाज के बाद तरावीह नमाज पढ़ी जाती है, जिसमें सभी मुस्लिम भाई मस्जिद पहुंचकर ईमाम के साथ नमाज अदा करते हैं। रमजान को देखते बाजार भी विशेष रूप से सज गये हैं। कोरोनावायरस की महामारी को घरों में नमाज अदा करेंगे चांद के दिदार के बाद मुस्लिम समुदाय के ...