होम क्वारेंटाइन की पालना नहीं करने पर 103 व्यक्तियों को सरकारी क्वारेंटाइन में भेजा

होम क्वारंटाइन किये गये 45 व्यक्तियों को किया गया चैक, नियमो का पालन करने हेतु किया निर्देषित 
बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्वि के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की चैंकिग हेतु विषेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान आज दिनांक 31.05.20 को होम क्वारटाईन किये गये 45 व्यक्तियों को चैक कर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना करने हेतु निर्देषित किया गया। इस अभियान में अब तक 1501 व्यक्तियों को चैंक किया जाकर सरकारी एडवायजरी की पालना हेतु निर्देषित किया गया। नियमों का उल्लघन करते पाये जाने पर 103 व्यक्तियों को होम क्वारंेटाइन से सरकारी क्वारंेटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन