भोजन सामग्री के 1100 किट वितरण

बालोतरा। ग्राम पंचायत दूदवा के सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया की ओर से जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री के 1100 भोजन सामग्री के किट वितरित किए। भोजन सामग्री के किट में 25 किलो बाजरा 5 किलो प्याज व अन्य राशन सामग्री के किट बनाकर वितरण कर रहे है। खेतसिंह दहिया ने कहा कि ग्रामवासियों की सेवा ही मेरा परम् सौभाग्य है और इस सेवा कार्य को मैं निरंतर जारी रखूंगा।इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए दहिया द्वारा अनेक कार्य जैसे मास्क बाँटना, ग्राम पंचायत को सेनेटराइज करवाना,कोरोना योद्धा का सम्मान करना इत्यादि सेवाएं हमेशा उपलब्ध रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन