सवाऊ पदमसिंह में कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

बायतु। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल सवाऊ के महामंत्री प्रमोद गौड़ सवाऊ ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार  सवाऊ पदम् सिंह में कोरोना कर्मवीरों  का स्वागत व सम्मान समारोह भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि,व भाजपा जिला महामंत्री बालाराम जी मूढ़ की उपस्थिति में सोशियल डिस्टेंसी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया। जिसमे अस्पताल के कर्मचारियों, देवाराम चौधरी, जियाराम सहित,, इंदुबाला चौधरी,गीता चौधरी सहित समस्त नर्सेज़,पटवारी रेवताराम ,ग्राम रोजगार सहायक मुकेश कुमार, विधुत विभाग के कर्मचारियों मोहन राम जलदायविभाग के चंपाराम सहित कर्मचारियों,पंचायत सहायक, बैंक मैनेजर सहित  कर्मचारियों, सोसाईटी कर्मचारियों, गेस एजेन्सी के कार्मिकों, पेट्रोल पम्प के कार्मिकों सहित जिन्होंने भी कोरोना कर्मवीर के रूप में सेवाएं दी है व दे रहे उन सबका साफा, माला, शॉल ओढ़ाकर,  व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।। इस दौरान  भाजपा एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नानकराम भील,भाजयुमो महामंत्री दिलीप सारस्वत, प्रहलाद मेघवाल, हनुमान गौड़, पपु सैन, जोगाराम भील, नारायण मेघवाल, दोलाराम जी शर्मा, नारायणदास राठी, सहित मण्डल के कई भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन