निर्जला एकादशी पर होगा निम्बला में रक्तदान शिविर

बालोतरा। कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन पीरियड मे ब्लड बैंक में आई रक्त की कमी को दुर करने एवं जनहितार्थ निम्बला ग्रामवासियों द्वारा निर्जरा एकादशी दो जून मंगलवार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बला मे रक्तदान शिविर करवाया जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन श्री उदय सेजू पोस्ट अधीक्षक, सवाई कुमावत समाजसेवी, भीमराज कड़ेला अध्यक्ष ब्लड डोनर्स सोसायटी के द्वारा किया गया। इस मौके पर शिव हाॅस्पीटल के हरिश सेजू, रक्तदाता सवाईराम प्रजापत, घनश्याम गोयल, भवानी शंकर आदी गणमान्य उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन