ग्रामीणों ने कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

बायतु। पंचायत समिति गिड़ा के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय कुपलिया में पूर्व सरपंच वह सरपंच प्रतिनिधि नगराज गोदारा के नेतृत्व में  रविवार को प्रधानाचार्य लखीराम योगी का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया  सभी योद्धाओं करने व लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित लॉक डाउन की पालना करवाने के कार्यों में लगे हुए इस महामारी में शिक्षक, हल्का हैं सरकारी आदेशों की पालना की पटवारी हरिराम रणवा, एएनएम, जा रही है यहां ड्यूटी दे रहे सभी आशाओं के सहयोग से घर घर योद्धाओं का पूर्व सरपंच नगराज पहुंचकर स्कैनिंग व सर्वे किया लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय के लिए जागरूक किया कड़ी धूप में अपना योगदान दे रहे हैं।  भाजपा  मंडल के अध्यक्ष वगताराम सियाग, रही सेवाओं की सराहना कर प्रशंसा व्यक्त कर हौसला अफजाई की और सम्मान किया। क्वॉरेंटाइन स्थानीय पत्रकारों का साफा व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया। व्याख्यातानिंबाराम सियाग, जेठाराम झुरिया, पन्नाराम थोरी, पोलाराम साई, किरताराम थोरी, देवाराम डांगी, प्रमोद डांगी, जेठाराम डेलू, इन सभी ने साफा व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन