पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा पंछियों के लिए परिंडे लगाए गए। उपाध्यक्ष राजेश पुरी ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा पंछियों के परिंडे बालोतरा शहर के समदड़ी रोड, पचपदरा रोड, हाउसिंग बोर्ड, भांडियावास रोड पर कई जगह पंछियों के परिंडे लगाए इसकी शुरुआत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी निवास स्थान से की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, खेताराम प्रजापत, पूर्व पार्षद नैनाराम सुंदेशा, कृष्ण बोराणा, राजेंद्र सालेचा, रमेश प्रजापत, हितेश पटेल, मुकेश अग्रवाल, सत्यनारायण आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसी प्रकार रक्तदान को लेकर सबसे आगे रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के युवा अब भयंकर गर्मी में मूक व बेजुबां पंछियों के लिए भी फरिश्तें बन कर आगे आए। बालोतरा भगतसिंह रक्तदान टीम से जुडे भेराराम प्रजापत, खुमाराम गोदारा, जेताराम गोदारा, यशपाल प्रजापत ,श्रवण सऊ व रमेश प्रजापत ने पुराने पींपे का  सदुपयोग कर पिरंडे निर्माण कर वृक्षों पर परिंडे लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन