पंचायत सहायकों को स्थाई करें :- भायल

सिवाना  :-  प्रदेश में ग्राम पंचायतों में मानदेय पर कार्यरत ग्राम पंचायत सहायक कई वर्षों से कार्यालय पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय ग्राम पंचायत में सेवाएं दे रहे हैं। जिन्हें स्थाई करने की मांग को लेकर विधायक हमीरसिंह भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कमेटी गठित करके इनको नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अभी तक सरकार ने ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया
है। एवं मानदेय भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है। इनमें से अधिकतर पूर्व में विद्यार्थी मित्र के रूप में सेवाएं देने वाले संविदाकर्मी है। इसलिए इनको सेवाएं देते हुए लगभग 10 से 15 वर्ष हो गए है। भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत सहायकों के लिए सेवा नियम बनाकर इनको नियमित करने का अनुरोध किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन