पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

पचपदरा। भारतीय जनता पार्टी मण्डल पचपदरा द्वारा आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार  बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान के तहत आज पचपदरा में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाकर शुभारंभ किया  गया मण्डल अध्यक्ष डूंगर भाई देवासी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भयंकर गर्मी अनेक पक्षी बिना पानी के अपनी जान गंवा रहे हैं जिसको ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में परिंडे लगाने का अभियान चलाया गया है इसी के तहत आज पचपदरा में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाए गये जिलाध्यक्ष चौहान ने सभी Sके आग्रह किया है कि जहा पर परिंडा में पानी डालने की उचित व्यवस्था हो ऐसे स्थानों पर परिंडे लगाये व उनकी लगातार देखभाल करते रहे इस दौरान देवासी ने कहा कि वे अपने मण्डल में हर पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ मिलाकर ज्यादा से ज्यादा परिंडों को लगाये जाएंगे वही रामसीन सरपंच मालाराम बावरी ने भी अपने पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा परिंडे लगाने की बात कही इस अवसर पर जिला महामंत्री  अरुण चौधरी रामसीन सरपंच व जिला मंत्री मालाराम बावरी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत युवा मोर्चा के अमित खारवाल हितेश पटेल राजेशपुरी रविन्द्र मांजू सहित कई कार्यकर्ता  उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन