पुलिस प्रशासन को प्रोटेक्शन के लिए बाटे निशुल्क किट

सिवाना :- स्थानीय पुलिस थाना प्रांगण में भामाशाह संपतराज चंदनमल जिनाणी बागरेचा परिवार हाल बेंगलुरु के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी के तहत लोक डाउन के दरमियान लगातार सेवाए दे रहे पुलिस प्रशासनिक के योद्धाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके आत्मरक्षा के लिए स्थानीय व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा के नेतृत्व में शांतिलाल देवासी व मदनलाल मेघवाल की टीम ने प्रत्येक योद्धाओं को निशुल्क किट वितरित किए। जिसमें 10 मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं कोरोना संक्रमण प्रोटेक्शन हेतु होम्योपैथिक की 2 माह की दवाईया प्रत्येक योद्धाओं को निशुल्क वितरित की गई।
 इस अवसर पर अपने उद्बोधन में व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा ने सिवाना उपखंड मुख्यालय की कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने, क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन के  अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा भीषण गर्मी में सेवाभाव के साथ सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस महामारी से लंबी लड़ाई में और अधिक सतर्कता के साथ सेवा कार्य करने पर बल देते हुए संपूर्ण योद्धाओं को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर सहायक थानाधिकारी बाबूलाल एवं हेड कांस्टेबल जेहाराम ने भामाशाह संपतराज जीनाणी व समाजसेवी महेश कुमार नाहटा को पुलिस प्रशासनिक के अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने एवं  प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन