सरपंच व जनप्रतिनिधयों को बांटे मास्क और सेनेटाइजर

जसोल। जननायक पूर्व विधायक स्व श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट एवं भारतीय जनता पार्टी सह संयोजक अध्यक्ष गणपत बांठिया ने वीर सावरकर की जयंति पर मास्क व हेंड सेनेटाइजर वितरण किए। बांठिया ने कल्याणपुर, अराबा व नागाणा में सरपंच व जनप्रतिनिधियों को मास्क व हेंड सेनेटाइजर वितरण किए गए। कोरोना संक्रमण से बचाव से किए ग्रामीणों से सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने, प्रवासियों का क्वारेंटाइन सुनिश्चित करने एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में हीं रहें अति आवश्यक कार्य होने पर घरों से निकलें। कार्यक्रम के अंत में नागाणा मंदिर अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा ने चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच नेनाराम पटेल, नारायणसिंह उड़, समाजसेवी भंवरसिंह, गोकलराम पटेल सहित ग्रामीण मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन