घनश्याम दास वैष्णव तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत

सिवाना :-  उपखंड  क्षेत्र के निकटवर्ती  देवन्दी गाँव के युवा पर्यावरण प्रेमी घनश्याम दास वैष्णव को सिवाना तहसील के उपाध्यक्ष मनोनीत किया गए।घनश्याम दास वैष्णव ने बताया की पर्यावरण प्रेमी युवा संगठन का मुख्य उद्देश्य पौधे लगाना,वृक्ष को बचाए रखना ओर पर्यावरण को सुरक्षित रखना हैं ।पर्यावरण प्रेमी युवा संगठन के सिवाना तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सुथार,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राजेंद्र सिंह राजपुरोहित,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सबलपुर ने वैष्णव के पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी को देखते हुए सिवाना तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।इस खुशी मे परिवार सदस्यों,मित्रो ने वैष्णव को बधाईयाँ दी गई ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन