छ: लाईन सड़क मार्ग लिए किसानों को मिले उचित मुआवजा

सिणधरी। धुड़ियां मोतिसिंह एव भाटा गांव के किसानों ने कोरोना महामारी से पुर्व भारतमाला सड़क के विरोध मे सम्मिलित किसान भाईयों के साथ मिलकर काफी धरने प्रदशर्न किए एवं राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को ज्ञापन भी दिया गया। फिर लॉकडाउन के समय में किसानों को शांतिपुर्वक घर रहने पड़ा। इस बीच सरकार ने सड़क का काम चालु करवा दिया। धुड़ियामोतिसिंह एवं भाटा गांव के हल्के में आने वाली जमीन का अभी तक मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है। और नहीं ही कोई उचित मांग पर निर्धारित भाव पर मुल्य तय किया गया है। युवा उधमी गोपालसिंह चौहान भाटा के अनुसार वर्तमान में दो तीन बार ठेकेदार गांवों में आ चुके है एवं वो ठेकेदार किसानों से फ्री में रेती (धुल) एवं पानी की मांग कर रहे है। बाकी ठेकेदार लोग इसके एवज में सरकार से बजट उठाएंगे लेकिन किसानों का दुरुपयोग करके उनके साथ अपने हक के लिए गलत रवैया अपनाया जा रहा है। सभी ग्रामवासियों का कहना है कि किसानों को हर चीज चाहे वो पानी हो, रेती (धुल) हो या किरायें के लिए मकान हो उसका उचित मुल्य तय करके पैसा सीधा लाभवन्वित किसान को मिलना चाहिए। गोपालसिंह चौहान भाटा ने यह समस्या टि्वटर के माध्यम से राज्यसरकार एवं केन्द्र सरकार को अवगत करवाया है कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए एवं जल्द ही मुआवजा खाते में जमा करवाए एवं ठेकेदारों को पैसों के एवज में ही काम करवाया जाए। इस समस्या के लिए धुड़ियां सरपंच हिन्दुसिंह, भाटा सरपंच हंजाराम, युवा श्रवणसिंह, किसान भाई सुजाराम, ताराराम, मेहरामाराम, पीरसिंह, राजाराम, विक्रमसिंह, कालुसिंह एवं समस्त ग्रामवासी अपने हक के लिए चिंतित है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन