नाकाबन्दी तोड़ भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर
सिवाना। बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे के ह्दय स्थल गांधी चौक के बीचों बीच नाकाबन्दी तोड़कर भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रहे पुलिस वाहन को मारी टक्कर ,चालक स्कॉर्पियो सहित फरार हो गया |
दिन दहाड़े दोपहर 2 बजे के आसपास पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार होने से आमजन में ख़ौप व्याप्त हो गया | वही चर्चा यह भी पुलिस खुद सुरक्षित नही ,आमजन की सुरक्षा कैसे होगी | वही तस्करों व अपराधियो पर लगाम कसने के लिए ग्रामीण लम्बे समय से थाने में सीआई की नियुक्ति करने व स्टाफ बढाने की मांग कर रहे है | पुलिस विभाग की कमी का फायदा आये दिन तस्कर व अपराधी उठा रहे है | थानाधिकारी दाऊद खान पुलिस कर्मियों के साथ स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे है |
दिन दहाड़े दोपहर 2 बजे के आसपास पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार होने से आमजन में ख़ौप व्याप्त हो गया | वही चर्चा यह भी पुलिस खुद सुरक्षित नही ,आमजन की सुरक्षा कैसे होगी | वही तस्करों व अपराधियो पर लगाम कसने के लिए ग्रामीण लम्बे समय से थाने में सीआई की नियुक्ति करने व स्टाफ बढाने की मांग कर रहे है | पुलिस विभाग की कमी का फायदा आये दिन तस्कर व अपराधी उठा रहे है | थानाधिकारी दाऊद खान पुलिस कर्मियों के साथ स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे है |

Comments
Post a Comment