केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने फूल बरसाकर मरीजों को विदाई दी
बालोतरा। केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने टिड्डी दल के हमले को लेकर किसानों से चर्चा की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक जरूरतमंद तक रसद सामग्री पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए। दोपहर में कोविड केयर सेंटर में कोरोना को हराकर घर लौट रहे मरीजों को फूल बरसाकर विदा किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ताली बजाकर स्वागत किया।

Comments
Post a Comment