दुकानों का किराया माफ़ करने की मांग
जसोल। कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता भरत अवस्थी ने राजस्थान उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत जसोल की दुकानों का किराया माफ करने की मांग की!अवस्थी ने कहा कोराना सक्रमण की महामारी के कारण गत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू एव तत्पश्चात पूरे भारत मे लॉकडाउन चल रहा है एवं धार्मिक स्थल अभी तक बन्द है हमारा मार्केट माता राणी भटीयाणी मन्दिर पर निर्भर है जिससे समस्त दुकाने अभी तक बन्द होने से दुकानों का किराया भरना मुश्किल हो गया है!उन्होंने राजस्थान सरकार से ग्राम पंचायत जसोल की दुकानों का किराया माफ कर गरीब परिवारों को कुछ राहत प्रदान करने की मांग की
Comments
Post a Comment