लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर 12 जनो के खिलाफ कार्यवाई, जुर्माना वसूला

बाड़मेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 12 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई।
                   कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना नागाणा द्वारा 3, चैहटन, रामसर व गिराब द्वारा 2-2, बीजराड व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2200 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर थाना बाखासर द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
इस अधिनियम के तहत अब तक 830 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,87,500/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन