150 ग्राम अफीम का दूध जब्त करने में सफलता, 2 मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री दाउदखां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सदर बाजार में नाकाबन्दी के दौरान अल्टो कार नम्बर आरजे 39 सीए 2514 को दस्तयाब कर कार में सवार चालक श्यामसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी सिणेर व बुदाराम पुत्र बींजाराम जाति देवासी निवासी नाल को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 150 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर वाहन को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर एनडपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्वेषण किया जा रहा है।

Comments
Post a Comment