सादगी से मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव

बालोतरा। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का 5वां वार्षिक महोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। ट्रस्ट के गोविंद गुंगावण ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वार्षिक महोत्सव के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये गए थे। सोमवार को वार्षिक महोत्सव में भगवान भोलेनाथ की पुजारी जगदीश महाराज द्वारा भव्य आरती उतार कर लाभार्थी परिवार पार्षद नगराज, महेंद्र कुमार, उमेश कुमार प्रजापत परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई व भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया। वही रात्रि में आयोजित होने वाले जागरण कार्यक्रम व अन्य सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कांतिलाल घांची, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, विरमाराम, तेजाराम, खीमाराम सहित कई भक्त गण उपस्थित रहे। धर्म 

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन