जिला परिवहन कार्यालय में बांटे मास्क

बालोतरा। जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा के परिसर में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला शक्ति संस्थान आसोतरा के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण पर जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने कहा कि महिला शक्ति संस्थान के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण का कार्य सराहनीय है। वैश्विक महामारी में सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हमें नियमित कार्यों को अंजाम देना चाहिए। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने इस अवसर पर कहा कि संस्था द्वारा आसोतरा के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार लॉक डाउन में राशन सामग्री का भी वितरण किया गया। नंगे पांव चलने वाले मजदूरों एवं बच्चों को जूते एवं चप्पल पहनने के लिए दिए गए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता खेताराम राठौड़, उप परिवहन निरीक्षक अंजू बोहरा, भोमाराम जयपाल, ललित चौधरी, लेखाकार सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन