तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत

तालाब में नहाने गए थे दो युवक, एक की डूबने से हुई मौत 
बालोतरा। निकटवर्ती कल्याणपुर के धर्मसर गांव के तालाब में नहाने उतरें एक युवक की डूबनें से मौत हो गई। बालोतरा न्यूज़ ट्रैक की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को तालाब में नहाने के दो युवक पानी में उतरें थे। नहाने के दौरान नटवरसिंह पुत्र महिपालसिंह का पैर फिसल गया जिससे वह गहरें गढ्डे में धंस गया। इतने में पास हीं नहा रहे दूसरें युवक ने बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी डूबने लगा।
ग्रामीणों ने आवाज सुनकर दूसरें युवक को तो बचा लिया परंतु महिपालसिंह को बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन