राजस्व मंत्री ने उठाया गिड़ा की बेटी के उपचार का जिम्मा

बायतु। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी विपदा की घड़ी में जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 14 साल की बेटी के उपचार का जिम्मा उठाकर, साबित कर दिया है कि वो किसी भी पीडि़त व्यक्ति की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इससे पहले चौधरी ने सिवाना के मायलावास की एक महिला के मकान लोन की बकाया राशि भी निजी स्तर पर चुका कर महिला को आशियाने की छत दिलवाई थी। अब गिड़ा के श्यामपुरा की बेटी की मदद के चर्चे लोगों की जुबां पर आ रहे हैं।
दरअसल राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की एक बार फिर दरियादिली सामने आई है। बाड़मेर के गिड़ा निवासी 14 साल की बच्ची के गुर्दे खराब होने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इसके उपचार पर होने वाले सम्पूर्ण खर्चे की जिम्मेदारी ली है।
गिड़ा के श्यामपुरा निवासी खेताराम भील की बच्ची कंवर पाल की पिछले 3 साल से गुर्दे खराब होने से इलाज को लेकर इंतजार कर रहे थे। हालांकि माता-पिता दोनों ही किडनी देने को तैयार थे लेकिन ऑपरेशन के रुपए नही थे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कंवर पाल के इलाज का खर्चा उठाने की घोषणा की। इससे जाहिर है कि वास्तव में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी विपदा की घड़ी में जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है। उल्लेखनीय है कि जरूरतमंद बालिका की उपचार में मदद के लिए मंत्री हरीश चौधरी का बायतु विधानसभा वासीयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से गरीब असहाय लोगों ने सोमवार को दिल से शुक्रिया किया। लोगों ने चौधरी को जमकर दुआए  दी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की मदद करना ही सच्चे जनसेवक की पहचान है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन