दिव्यांग ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
बालोतरा। देश मे वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन के साथ साथ गर्मी का असर भी तेजी से बढ़ रहा है। 45 डिग्री तापमान में कोई अपने घर से बाहर नही निकलना चाहता है लेकिन भगतसिंह रक्तदान टीम के सदस्य चाहे रात हो या दिन,गर्मी हो या सर्दी मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। टीम संयोजक खुमाराम गोदारा ने बताया कि टीम के बंकिम चौधरी ने अपने जन्मदिन को 50 किमी दूर अपने चीबी गांव से आकर रक्तदान कर मनाया। जो स्वयं दिव्यांग है लेकिन मन में देशप्रेम और मानव सेवा का जज्बा है। शहर के अन्य केश में आपातकाल में रक्त की आवश्यकता पडऩे पर बहिन खुशबू वैष्णव ने रक्तदान कर किसी अनजान मरीज की जान बचाई। मात्र 21 वर्ष की उम्र में रक्तदान करने का इंकलाबी जज्बा बहुत प्रशसनीय है। वहीं दिन के अन्य केस में रक्त की आवश्यकता पडऩे पर टीम के सक्रिय सदस्य प्रवीण सियाग, पंकज सैन, महेन्द्र कुमार, राजेंद्र जीनगर ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। पीएमओ डॉ बलराज सिंह पंवार ने कहा कि रक्तदान और योग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखे। टीम संयोजक खुमाराम गोदारा ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर देवकिशन गोयल, भैराराम प्रजापत, ताजाराम भांभू, ओमप्रकाश, श्रवण सऊ, मानाराम बैरड, मुकेश सियाग, हुकमाराम गोदारा, दिलीप प्रजापत, मेवाराम गोदारा, मदन गोदारा, पुनमाराम, जोगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसी प्रकार मालाणी रक्तदान सेवा समिति के जीतू माली व किशन मेंहरा ने रक्तदान किया। इस दौरान सदस्य राजूराम गोल, रक्तकोष फाउंडेशन जिला सचिव रमजान भाई, नरपतसिंह उमरलाई आदि युवा मौजूद रहे।
इसी प्रकार मालाणी रक्तदान सेवा समिति के जीतू माली व किशन मेंहरा ने रक्तदान किया। इस दौरान सदस्य राजूराम गोल, रक्तकोष फाउंडेशन जिला सचिव रमजान भाई, नरपतसिंह उमरलाई आदि युवा मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment