विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
बालोतरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा* ग्रीन बालोतरा, क्लीन बालोतरा *प्रोजेक्ट के तहत अशोक पोधे का रोपण पुलिस निरीक्षक खेताराम द्वारा किया गया।जांगिड़ रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष गौतम मेहता ने स्वागत भाषण मे कहा कि रोटरी क्लब द्वारा इस मौसम के साथ पौधारोपण का कार्य चलाया जाएगा। पुलिस निरीक्षक खेताराम ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के लिए इसे अति आवश्यक एवम् उपयोगी कार्य बताया । रोटरी इंटरनेशनल पूर्व सह प्रांत पाल ओम बांठिया ने कहा कि क्लब द्वारा गत वर्षो में नीम पौधारोपण का अभियान चलाया गया था, इसी तरह इस वर्ष भी पौधारोपण का कार्य क्षेत्र में किया जाएगा। सचिव महेंद्र चोपड़ा ने आभार ज्ञापित करते हुए ,शादी की सालगिरह पर लालचंद गोगड़ को बधाई दी तथा सम्मान किया ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया सहित क्लब सदस्यों ने भाग लिया।
वही कांग्रेस युवा नेता मोतीलाल सुंदेशा ने बताया की पंचायत समिति परिसर में यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया।
वही कांग्रेस युवा नेता मोतीलाल सुंदेशा ने बताया की पंचायत समिति परिसर में यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया।

Comments
Post a Comment