कलियुगी माँ ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, पूर्व पार्षद नेमीचंद माली ने अस्पताल पहुँचाया

झाडिय़ों में मिली नवजात बच्ची, पूर्व पार्षद ने पहुंचाया अस्पताल 
बालोतरा। औद्योगिक नगरी में शनिवार को मानवता शर्मसार हो गई। लूनी नदी किनारें बबूल की झाडिय़ों में एक मां नें अपने नवजात जिंदा शिशु को फेंक कर मानवता को शर्मसार कर दिया। प्रात: जब लोग मॉर्निंग वॉक में निकले तब मासूम के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता नेमीचंद पंवार नें नवजात बच्ची को नाहटा अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। अस्पताल के पालना गृह में नवजात बच्ची को सौंप दिया गया। अस्पताल में बच्ची की सुध लेने विधायक मदन प्रजापत पहुंचे। जहां उन्होंने मासूम के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की। डॉक्टरों ने बच्ची के स्वस्थ्य होने की जानकारी विधायक को दी। यह घटना शहर भर में वायरल हो गई और दिनभर चर्चा का विषय बनी रहीं। हर कोई सोशल मीडिया पर इस घिनौने कृत्य की निंदा करता नजर आया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन