निर्जला एकादशी पर खूब हुआ दान, शीतल पेय की मनुहार

जसोल। कस्बे में निर्जला एकादशी पर मंदिरों में पूजा अर्चना व दान कर श्रद्धा से मनाई गई। एकादशी पर महिलाओं ने उपवास रखा और कस्बे में जगह-जगह पर शीतल जल और ठंडाई वितरण किया गया। गर्मी से सड़क मार्गों से गुजर रहे वाहन चालकों, पैदल लोगों को मनुहार कर ठंडाई शर्बत पिलाया गया। इसी प्रकार माजीसा मार्किट में गणपत सोनी,भरत अवस्थी,श्रवण सोलंकी,फूलाराम राईका,विनोद अवस्थी,दिनेश राजपुरोहित, कमल लौहार आदि ने सहयोगियों के साथ मिलकर सुबह से शाम तक लोगों को शीतल शर्बत,ठंडाई पिलाई

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन