भाजपा द्वारा मोदी प्याऊ का शुभारंभ

भाजपा द्वारा मोदी प्याऊ का शुभारंभ 
 भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा स्थानीय डाक बंगला के पास प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम से मोदी प्याऊ का शुभारंभ किया गया!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में इस प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है, जो कि भीषण गर्मी को देखते हुए सुचारू रूप से संचालित रहेगी!जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस प्याऊ को नियमित संचालित किया जाएगा, डाक बंगले के पास यात्रियों का आना जाना लगा रहता है जिनको ठंडे पानी की आवश्यकता रहती है राहगीरों को पानी को लेकर परेशान ना होना पड़े यही सोचकर इस जगह पर प्याऊ लगाई गयी है!इस अवसर पर सभापति सुमित्रा जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस भण्डारी, झूमर लाल सार्जेंट, जिला महामंत्री भरत मोदी, सुखदेव जीनगर, नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,मदन सिंह राजपुरोहित,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पवार,नगर महामन्त्री मुकेश गुप्ता,कमलेश कुमार, अंबादान रावल ,शिव कुमार,गोविंद प्रजापत,हितेश पटेल, रवि कुमार, किशोर जीनगर,सवाई गहलोत,राजेश पूरी,राजू माली बिठूजा,रमेश प्रजापत,अशोक राजपुरोहित सहित सदस्य मौजूद रहे!

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन