गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

*गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे*

रामदेव रक्त कोष सेवा संस्थान के    तत्वधान मे पुना राम जी के स्वर्ग वास होने पर टीम सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर 21 पक्षियों के परिंडे लगाए अध्यक्ष सोनू जीनगर ओर सचिव हिरा लाल भील खीमराज गवारिया विरू राणा पिंटू तवर अली भाई विकाश सांखला जेटू माली हेदर भाई इल्याश पाटोदी पूरी टीम ने पुलिस थाना बालोतरा डाक बंगला भगत सिंह सर्कल मे सी आई बाबु लाल रेगर के मौजूदगी में लगाया सी आई बाबु लाल जी रैगर ने बताया रामदेव रक्त को सेवा संस्थान हमेशा मानव कल्याण के लिए हर दिन रक्त की व्यवस्था करते हैं पर गर्मी शुरू होने से पहले ही पक्षियों के लिए परिंडे चुगा दाना की व्यवस्था करते है अगले साल गर्मी मे इनकी पूरी टीम ने है कि थी इस लिए मे पूरी टीम को दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं और अध्यक्ष सोनू जीनगर ने बताया कि मनुष्य को अपना धन का कुछ हिस्सा पशु पक्षियों जैसे कार्य के लिए दान करना चाहिए ऑर अली खान चौहान ने बताया कि मुझे भी एसे नेक कार्य से अवगत कराया जाय ताकि मे भी पुण्य कार्य मे सेवा दे सखु ऑर इस दौरान सीआई बाबूलाल जी ने टीम का आभार व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

राजस्थान में अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू

जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे समाजसेवी संगठन