Posts

Showing posts from May, 2022

भाजपा द्वारा मोदी प्याऊ का शुभारंभ

Image
भाजपा द्वारा मोदी प्याऊ का शुभारंभ   भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा स्थानीय डाक बंगला के पास प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम से मोदी प्याऊ का शुभारंभ किया गया! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में इस प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है, जो कि भीषण गर्मी को देखते हुए सुचारू रूप से संचालित रहेगी!जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस प्याऊ को नियमित संचालित किया जाएगा, डाक बंगले के पास यात्रियों का आना जाना लगा रहता है जिनको ठंडे पानी की आवश्यकता रहती है राहगीरों को पानी को लेकर परेशान ना होना पड़े यही सोचकर इस जगह पर प्याऊ लगाई गयी है!इस अवसर पर सभापति सुमित्रा जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस भण्डारी, झूमर लाल सार्जेंट, जिला महामंत्री भरत मोदी, सुखदेव जीनगर, नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,मदन सिंह राजपुरोहित,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पवार,नगर महामन्त्री मुकेश गुप्ता,कमलेश कुमार, अंबादान रावल ,शिव कुमार,गोविंद प्रजापत,हिते...

गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

Image
*गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे* रामदेव रक्त कोष सेवा संस्थान के    तत्वधान मे पुना राम जी के स्वर्ग वास होने पर टीम सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर 21 पक्षियों के परिंडे लगाए अध्यक्ष सोनू जीनगर ओर सचिव हिरा लाल भील खीमराज गवारिया विरू राणा पिंटू तवर अली भाई विकाश सांखला जेटू माली हेदर भाई इल्याश पाटोदी पूरी टीम ने पुलिस थाना बालोतरा डाक बंगला भगत सिंह सर्कल मे सी आई बाबु लाल रेगर के मौजूदगी में लगाया सी आई बाबु लाल जी रैगर ने बताया रामदेव रक्त को सेवा संस्थान हमेशा मानव कल्याण के लिए हर दिन रक्त की व्यवस्था करते हैं पर गर्मी शुरू होने से पहले ही पक्षियों के लिए परिंडे चुगा दाना की व्यवस्था करते है अगले साल गर्मी मे इनकी पूरी टीम ने है कि थी इस लिए मे पूरी टीम को दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं और अध्यक्ष सोनू जीनगर ने बताया कि मनुष्य को अपना धन का कुछ हिस्सा पशु पक्षियों जैसे कार्य के लिए दान करना चाहिए ऑर अली खान चौहान ने बताया कि मुझे भी एसे नेक कार्य से अवगत कराया जाय ताकि मे भी पुण्य कार्य मे सेवा दे सखु ऑर इस दौरान सीआई बाबूलाल जी ने टीम का आभार व्यक्त किया ...

अंतराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ का कार्यकारिणी विस्तार स्थानीय कृष्णा

Image
अंतराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ का कार्यकारिणी विस्तार स्थानीय कृष्णारिसोर्ट पर आयोजित अंतराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ की कार्यकारिणी मीटिंग के अंतर्गत बाड़मेर जिले की नवनियुक्त कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संगठन के राजस्थान के प्रदेश प्रभारी एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनसिंह नाडोल ने लेखराज प्रजापत को बाड़मेर जिला अध्यक्ष, विमल मालवीय को जिला उपाध्यक्ष और श्याम दवे समदड़ी को जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।मोहनसिंह नाडोल ने कहा कि पूर्व में धर्मेन्द्र दवे ने बाड़मेर जिला अध्यक्ष का पद सम्भाल रखा था लेकिन अब उनकी नियुक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर करने से रिक्त पदों पर नव नियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यक्रम में महासंघ के पाली जिला अध्यक्ष गणपत लाल रोहट ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा कृष्णा गौ सेवा समिति जो संचालित की जा रही है गौ सेवा के प्रति उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते इसी समिति के पदाधिकारियों का चयन अंतराष्ट्रीय गौ सेवा महासंघ में किया गया है जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी और गौ सेवा के कार्य में समर्पण भाव स...