Posts

Showing posts from May, 2020

एमवी एक्ट के तहत 76 वाहनो के विरूद् कार्यवाही, 1 वाहन को सीज किया

Image
बाड़मेर। एमवी एक्ट के तहत 76 वाहनो के विरूद् कार्यवाही करते हुए 11600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया। जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 76 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 11600 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 1 वाहन को सीज किया गया।

बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर 13 व्यक्तियों के खिलाफ हुई कार्यवाई, जुर्माना वसूला

Image
बाड़मेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 13 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा 5, गडरारोड़ द्वारा 4, बीजराड़ द्वारा 2 व पुलिस थाना गिराब द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2500 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। इस अधिनियम के तहत अब तक 701 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,63,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

होम क्वारेंटाइन की पालना नहीं करने पर 103 व्यक्तियों को सरकारी क्वारेंटाइन में भेजा

Image
होम क्वारंटाइन किये गये 45 व्यक्तियों को किया गया चैक, नियमो का पालन करने हेतु किया निर्देषित  बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्वि के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की चैंकिग हेतु विषेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान आज दिनांक 31.05.20 को होम क्वारटाईन किये गये 45 व्यक्तियों को चैक कर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना करने हेतु निर्देषित किया गया। इस अभियान में अब तक 1501 व्यक्तियों को चैंक किया जाकर सरकारी एडवायजरी की पालना हेतु निर्देषित किया गया। नियमों का उल्लघन करते पाये जाने पर 103 व्यक्तियों को होम क्वारंेटाइन से सरकारी क्वारंेटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

साध्वी प्रियरंजना श्रीजी के 36वें दीक्षा दिवस पर हुआ अनुकम्पा व जीवदया कार्यक्रम

Image
अंध मुकवधिर विधालय व गौपाल गौशाला में हुआ कार्यक्रम बाड़मेर 31 मई। परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरिश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी गच्छगणिनी साध्वी सुलोचना श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वीरत्ना प्रियरंजना श्रीजी म.सा. के संयम दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय अनुकम्पा पुण्य व जीवदया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुभक्त नरेश लूणिया व खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीरत्ना प्रियरंजना श्रीजी म.सा. के 36वंे दीक्षा दिवस के उपलक्ष में गुरुभक्त बाबूलाल भूरचन्द लूणिया परिवार धोरीमन्ना वाले बाड़मेर द्वारा श्री अंध मुक वधिर विद्यालय गेहूं में मंद बुद्धि वाले युवक-युवतियां व मुक वधिर बच्चो को अनुकम्पा भोजन व गौपाल गौशाला में गायो को गुड़ व चारा देकर दीर्घायु की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेन्स रखते हुए कुशल वाटिका कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, गौपाल गौशाला अध्यक्ष शंकरलाल पड़ाईया, जैन श्री संघ उपाध्यक्ष बाबूलाल मालू, अनाज व्यापार संघ उपाध्यक्ष गौतमचंद संखलेचा चमन, केयुप सचिव केवलचन्द छाजेड़, भामाशाह नरेश लूणिया, खेतमल तातेड, केयुप ईरोड़ अध्यक्ष भरत डोस...

प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना

Image
बालोतरा। चम्पालाल चेरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से चैथे चरण में मास्क,सेनेटाइजर,हेण्ड गलब्ज एवं पीपीई किट वितरण के रथ का प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाठिया ने बताया कि तीन चरणो में अब तक बाड़मेर सहित 10 जिलों में 72 हजार मास्क,46 हजार सेनेटाइजर, 850 पीपीई किट सहित खाद्यय सामग्री एवं गलब्ज बाट चुका है। चैथे चरण के अगाज पर प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने पूर्व विधायक चम्पालाल बाठिया ने पूरा जीवन आमजन की सेवा में लगा दिया आप स्वतंत्रता सेनानी भी है जिन्होने आजादी के लिए अपने प्राणोंकी भी परवाह नही की। स्व. बाठिया के पदचिन्हो पर चलते हुए उनके पुत्र भी आमजन की सेवा कार्यो में लगे है। 22 मार्च से लगातार आप आहत को राहत प्रदान करने मंे लगे हुए है। ट्रस्ट के कार्यो के सराहना करता हुं। ऐसी महामारी में जो सद्कार्यो को कर रहा है वही सच्ची ईष्वर सेवा कर रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष बाठिया ने बताया कि चैथे चरण में पीपीई किट 108,मास्क 15 हजार एवं 9 हजार सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा। बाठिया ने बताया कि 15 लोगो की टीम अब तक 18 हजार किलोमीटर क...

कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया, जीरो मोबीलिटी लागू कर कर्फ्यू लगाया

Image
कनाना, उमरलाई व करमावास में मिले कोरोना पॉजिटिव  कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया  रिपोर्ट @ राजेश भाटी  बालोतरा। उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से चिकित्सा विभाग मुस्तैद हो गया है। शनिवार को बाड़मेर जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। बालोतरा न्यूज़ ट्रैक की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार बालोतरा उपखंड के कनाना एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। वहीं उमरलाई में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। समदड़ी के करमावास में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बालोतरा न्यूज़ ट्रैक की रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों को 108 एंबुलेंस पायलट ओमप्रकाश गहलोत व गोविंद माली ने करमावास व कनाना की मरीज को कोविड केयर सेंटर समदड़ी पहुंचाया एवं उमरलाई के मरीज को बालोतरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद धारा 144 के साथ जीरो मोबीलिटी लागू कर कफ्र्यू लगा दिया गया है।

सरपंच ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण: छाया-पानी व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश

Image
जसोल। ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने जसोल में भैरू तालाब में चल रहे नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान नरेगा श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया व मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए सभी  मेटों को पाबंद किया। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पर कोरोना महामारी से स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है इसलिए सभी श्रमिक कार्यस्थल पर मास्क लगाकर रखे, व बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आपस मे 1 मीटर की दूरी बनाये रखते हुए एक दूसरे के औजारों को न छुए व कार्यस्थल पर सम्पूर्ण सेनिटाइज होकर ही घर जाए। चौहान ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है मुंह पर मास्क रखकर व सोशल डिस्टेंस का पालन कर महामारी से बचा जा सकता है। निरीक्षण में दौरान मेट ने बताया कि कुल 115 श्रमिक कार्यरत है जिसमे से 2 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार, मोहन सिंह राजपुरोहित, मग सिंह दहिया, जसराज सिंह, माणक गहलोत, गोविंद सिंह राजपुरोहित, देवीलाल भोबरिया आदि उपस्थित र...

मनरेगा कार्यों का समय बदलने की मांग

Image
बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने श्रमिकों की मांग एवं मौसम के देखते हुए मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को नरेगा के कार्य का समय प्रात: 6 से 11 बजे तक करने व टास्क में कुल 50 प्रतिशत कमी करने की मांग की हैं। विधायक ने बताया कि प्रदेष में विषेषकर पष्चिमी राजस्थान(मरूस्थलीय क्षेत्र) में भीषण गर्मी की तपन से लू चलने का समय हैं इस गर्मी के प्रकोप से आमजन त्रस्त हैं। इस समय कोविड-19 जैसी वैष्विक महामारी का प्रकोप के कारण आम ग्रामीण के पास रोजगार नहीं  नहीं है। इस कारण से आमजन मुख्यत: महानरेगा येाजना के माध्यम से कार्य करके अपनी जीविकोपर्जन कर रही हैं। नरेगा में मुख्यत: महिलाऐं ही अधिकतर कार्य करती हैं। और वातावरण में 47-50 डिग्री तापमान के कारण लू चलने और भीष्ण गर्मी में के कारण महानरेगा के कार्य स्थल पर तापधात या अन्य गर्मी जनित बीमारियों के कारण श्रमिकों को भंयकर परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। और किसी प्रकार की अप्रिय धटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं। सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नरेगा के कार्य का समय प्रात: 6.00 से 11.00बजे तक करने व टास्क में कुल 50 प्रतिशत...

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

Image
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा पंछियों के लिए परिंडे लगाए गए। उपाध्यक्ष राजेश पुरी ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल द्वारा पंछियों के परिंडे बालोतरा शहर के समदड़ी रोड, पचपदरा रोड, हाउसिंग बोर्ड, भांडियावास रोड पर कई जगह पंछियों के परिंडे लगाए इसकी शुरुआत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी निवास स्थान से की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, खेताराम प्रजापत, पूर्व पार्षद नैनाराम सुंदेशा, कृष्ण बोराणा, राजेंद्र सालेचा, रमेश प्रजापत, हितेश पटेल, मुकेश अग्रवाल, सत्यनारायण आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार रक्तदान को लेकर सबसे आगे रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के युवा अब भयंकर गर्मी में मूक व बेजुबां पंछियों के लिए भी फरिश्तें बन कर आगे आए। बालोतरा भगतसिंह रक्तदान टीम से जुडे भेराराम प्रजापत, खुमाराम गोदारा, जेताराम गोदारा, यशपाल प्रजापत ,श्रवण सऊ व रमेश प्रजापत ने पुराने पींपे का  सदुपयोग कर पिरंडे निर्माण कर वृक्षों पर परिंडे लगाए।

सावधानी और सुरक्षा ही बचाव का आधार - राठौड़

Image
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि “सचिन सुरक्षा संदेश” कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राणीगांव के ग्राम आईदानपुरा,व राणीगांव, ग्राम पंचायत जसाई के ग्राम मिठड़ी, परो, जसाई, व असाड़ा, ग्राम पंचायत बलाऊ और जूना पतरासर में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये गये बाड़मेर, 31 मई। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का दंश लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि वैज्ञानिक कोविड-19 के इलाज को लेकर हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में उससे पहले हमें सावधानी बरतने की महत्ती आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हमें फेस मास्क को लगातार पहनना है और बार-बार सेनिटाइजर अथवा साबुन का उपयोग करते हुए हाथ साफ करने हैं। यह बात युवा कांग्रेस नेता आज़ादसिंह राठौड़ ने रविवार को 'सचिन सुरक्षा संदेश' कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत राणीगांव, बलाऊ, जूना पतरासर एवं जसाई में कही। इस दौरान ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व सावधानी रखने का संकल्प दिलाया गया। राठौड़ ने बताया की कोविड -19 महामारी से बचने के लिए पूरी दुनिया हरसम्भव प्रयास कर रही है परन्तु जब...

सिवाना मे झमाझम बारिश

Image
सिवाना :-  कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में शनिवार को रात्रि नो बजे अचानक आसमान में कड़कड़ाती बिजलीयो व तेज हवाओ के काले बदरा जमकर लगभग आधे घण्टे से अधिक समय तक बरस पड़े।  सिवाना के सम्पूर्ण तहसील में झमाझम अच्छी बारिश होने के समाचार मिले है। कस्बे में झमाझम बारिश से पूरे वेग के साथ गली, मोहल्लों व मुख्य मार्गो पर बारिश का पानी बहता रहा। हालांकि कही गली मोहल्लों में बारिश के पानी का भराव होने से रविवार को आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया की सिवाना तहसील स्तर पर कुल 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

नाकाबन्दी तोड़ भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर

Image
सिवाना। बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे के ह्दय स्थल गांधी चौक के बीचों बीच  नाकाबन्दी तोड़कर भाग रहे स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रहे पुलिस वाहन को मारी टक्कर  ,चालक स्कॉर्पियो सहित फरार हो गया | दिन दहाड़े दोपहर 2 बजे के आसपास पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार होने से आमजन में ख़ौप व्याप्त हो गया | वही चर्चा यह भी पुलिस खुद सुरक्षित नही ,आमजन की सुरक्षा कैसे होगी | वही तस्करों व अपराधियो पर लगाम कसने के लिए  ग्रामीण लम्बे समय से  थाने में सीआई की नियुक्ति करने व स्टाफ बढाने की मांग कर रहे है | पुलिस विभाग की कमी का फायदा आये दिन तस्कर व अपराधी उठा रहे है |  थानाधिकारी दाऊद खान पुलिस कर्मियों के साथ स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे है |

छ: लाईन सड़क मार्ग लिए किसानों को मिले उचित मुआवजा

Image
सिणधरी। धुड़ियां मोतिसिंह एव भाटा गांव के किसानों ने कोरोना महामारी से पुर्व भारतमाला सड़क के विरोध मे सम्मिलित किसान भाईयों के साथ मिलकर काफी धरने प्रदशर्न किए एवं राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को ज्ञापन भी दिया गया। फिर लॉकडाउन के समय में किसानों को शांतिपुर्वक घर रहने पड़ा। इस बीच सरकार ने सड़क का काम चालु करवा दिया। धुड़ियामोतिसिंह एवं भाटा गांव के हल्के में आने वाली जमीन का अभी तक मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है। और नहीं ही कोई उचित मांग पर निर्धारित भाव पर मुल्य तय किया गया है। युवा उधमी गोपालसिंह चौहान भाटा के अनुसार वर्तमान में दो तीन बार ठेकेदार गांवों में आ चुके है एवं वो ठेकेदार किसानों से फ्री में रेती (धुल) एवं पानी की मांग कर रहे है। बाकी ठेकेदार लोग इसके एवज में सरकार से बजट उठाएंगे लेकिन किसानों का दुरुपयोग करके उनके साथ अपने हक के लिए गलत रवैया अपनाया जा रहा है। सभी ग्रामवासियों का कहना है कि किसानों को हर चीज चाहे वो पानी हो, रेती (धुल) हो या किरायें के लिए मकान हो उसका उचित मुल्य तय करके पैसा सीधा लाभवन्वित किसान को मिलना चाहिए। गोपालसिंह चौहान भाटा ने यह समस्या...

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Image
बालोतरा। देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात सुनने का  कार्यक्रम आज केंद्रीय मंत्री  कैलाश चौधरी के निवास पर भाजपा शहर मण्डल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। मण्डल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के मुख्य आथित्य में एव  जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया मोदीजी ने अपने मन की बात में कहा कि विश्व के कई देशों से कई गुना ज्यादा होने के बावजूद  कोरोना से हम काफी हद तक हराने में कामयाब रहे है व हमारे देश में मृत्यु दर भी बहुत कम है ये सब देशवासियों के संकल्प के कारण सम्भव हुआ हैआज हवाई जहाज रेले शुरू हो रही हैं वही उद्योग के कार्य शुरू करके देश की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे पटरी की ओर चल पड़ी है ऐसे हम सभी को दो गज की दूरी मास्क की अनिवार्यता सहित कई चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता है  सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज से भी करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिल...

असहाय उदरपूर्ति अभियान के तहत निशुल्क राशन सामग्री वितरण

Image
बालोतरा। कोरोना कोविड-19 महामारी संकट में आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों को सवेरा संस्थान बालोतरा व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क राशन सामग्री वितरण की गई। सवेरा संस्थान बालोतरा के सचिव खीयाराम चौधरी ने बताया कि महामारी के लंबे लोकडाउन के दौरान उपजे हालातों के कारण जरूरतमंद परिवारों को कंवरली में कालेवा सरपंच आईदानराम गोदारा, पाटोदी ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लच्छाराम सियाग, मांगीलाल परिहार के साथ 38 परिवारों को, सूरजबेरा पंचायत में सरपंच राजेंद्र मेघवाल, ग्रामसेवक जयप्रकाश डऊकिया, लक्ष्मणराम पुनिया के साथ 20 परिवारों को, नवातला में सरपंच अशरफ अली, शिक्षाविद देवाराम डऊकिया के साथ 20 परिवारों को तथा गोपड़ी में सरपंच बबली देवी के साथ 15 परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री वितरण की गई । इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लच्छाराम सियाग ने कहा कि कोरोना से बचाव की प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन करना आवश्यक है सरपंच आईदानराम गोदारा ने कहा कि संकट की घड़ी में सहयोग के लिए आगे बढ़ते कदम इतिहास के स्वर्ण पन्नों में अंकित होंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी दिनेश बं...

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत

Image
बालोतरा। निकटवर्ती दूदवा गांव में लोहे के पाइप से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर अचानक पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रेक्टर पर बैठे जगदीश पुत्र भैराराम निवासी निवासी फलोदी की पाइप के नीचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा पटवारी नरेंद्र सोमरा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के खोड़वा जिला अध्यक्ष बने

Image
बाड़मेर जिले का अध्यक्ष नियुक्त भागीरथ गुर्जर खोड़वा को बाड़मेर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया मोके पर पवन खटाणा नंदसिह गुर्जर  देव किशन गोयल सरूप सिंह हरिकिशन ओर भी मौजूद थे खोड़वा ने बताया कि समाज के हित में कार्य करेंगे ओर  प्रदेश अध्यक्ष मनीष जी गुर्जर  ने नियुक्ति पत्र दिया मनीष जी गुर्जर के आदेश की पालना करेगे

पंचायत सहायकों को स्थाई करें :- भायल

Image
सिवाना  :-  प्रदेश में ग्राम पंचायतों में मानदेय पर कार्यरत ग्राम पंचायत सहायक कई वर्षों से कार्यालय पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय ग्राम पंचायत में सेवाएं दे रहे हैं। जिन्हें स्थाई करने की मांग को लेकर विधायक हमीरसिंह भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कमेटी गठित करके इनको नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अभी तक सरकार ने ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया है। एवं मानदेय भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है। इनमें से अधिकतर पूर्व में विद्यार्थी मित्र के रूप में सेवाएं देने वाले संविदाकर्मी है। इसलिए इनको सेवाएं देते हुए लगभग 10 से 15 वर्ष हो गए है। भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत सहायकों के लिए सेवा नियम बनाकर इनको नियमित करने का अनुरोध किया।

प्रवासियों की आवाजाही जारी: अब तक 56340 प्रवासी आये, वहीं 10370 ने किया प्रस्थान

Image
बाड़मेर, 30 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में कुल 392 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 318 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात से 288, महाराष्ट्र से 38, उतरप्रदेश से 8, मध्यप्रदेश से 6, कर्नाटक से 15, हरियाणा से 7, तमिलनाडु से 5, तेलंगाना से 2, असम से 19, दमन द्वीप से 1, एवं उडीसा से 3 को मिलाकर कुल 392 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 56340 प्रवासियों का आगमन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शनिवार को मध्यप्रदेश के लिए 45, उत्तर प्रदेश के लिए 3, पश्चिमी बंगाल के लिए 247, गुजरात के लिए 19, पंजाब के लिए 3 एवं कर्नाटक के लिए 1 को मिलाकर कुल 318 प्रवासियों को जिले की सीमा से...

करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

Image
बाड़मेर, 30 मई। समदडी तहसील के राजस्व गांव करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में 15 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में समदडी तहसील के राजस्व गांव करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी सिवाना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 30 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।

टिड्डी नियन्त्रण के लिए रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही करे- चौधरी

Image
केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने की कोविड-19 सहित पेयजल-विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बाडमेर, 30 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि पिछली बार की बजाय इस बार अधिक बडे़ टिड्डी दलों के हमले की संभावना को देखते हुए जिले में संसाधानों की संख्या को बढाकर पुख्ता रोकथाम के इन्तजाम सुनिश्चित किए जाए। वह शनिवार सांय कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस बार टिड्डी बडी चुनौती है, ऐसे में रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होने कहा कि टिड्डी हमले वाले क्षेत्रों में रोकथाम के लिए संसाधन शीध्र उपलब्ध हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जिले में टेªक्टर एवं टेªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर की संख्या में बढोतरी की जाए तथा पर्याप्त मात्रा में टेªक्टर रिजर्व में रखे जाए। उन्होने कहा...

केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने फूल बरसाकर मरीजों को विदाई दी

Image
बालोतरा। केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने टिड्डी दल के हमले को लेकर किसानों से चर्चा की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक जरूरतमंद तक रसद सामग्री पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए। दोपहर में कोविड केयर सेंटर में कोरोना को हराकर घर लौट रहे मरीजों को फूल बरसाकर विदा किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ताली बजाकर स्वागत किया।

तेज रफ्तार कार पलटी, एक घायल

Image
बालोतरा। एक कार बेकाबू होकर माजीवाला के समीप पलट गई। शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर व रेलिंग तोड़ती हुई सडक़ से नीचे जा गिरी। कार पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में गंभीर घायल कार सवार को 108 एंबुलेंस चालक उम्मेदसिंह, ईएमपीटी गोपाल सोलंकी ने राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गनीमत रहीं की कार पलटने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया

Image
जसोल। स्थानीय ग्राम पंचायत जसोल में शनिवार को मुख्यमंत्री को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया। इस दौरान सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्रामविकास अधिकारी सुशील कुमार, पटवारी कुलदीप सिंह , हीराराम भील, किशोर माली, हेमाराम मेघवाल, ढलाराम, दिलीप सैन, माणक गहलोत, मग सिंह दहिया आदि उपस्थित रहे।

लॅाकडाउन के नियम तोड़ने पर 67 वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाई

Image
बाड़मेर। एमवी एक्ट के तहत 67 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 10000 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया। जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 67 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 10000 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 3 वाहनों को सीज किया गया।

22 व्यक्तियों के विरूद् कार्यवाई, जुर्माना वसूला

Image
बाड़मेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 22 व्यक्तियों के विरूद् राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 4400 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना समदड़ी द्वारा 10, षिव द्वारा 9 व थाना नागाणा, बीजराड़ व पचपदरा द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 4400 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। इस अधिनियम के तहत अब तक 688 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,60,600/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

गोलिया सहित चार गांवो में गहराया पेयजल संकट

Image
ग्रामीणों में आक्रोश दी अनिश्चिकालीन धरने की चेतावनी सिवाना। सात किमी दूर ग्राम पंचायत गोलिया सहित गुंगरोट, पिपलून, उमसर,सहित आधा दर्जन ढाणियों की लगभग सात हजार की आबादी गत एक साल से पेयजल संकट से झुंझ रही हैं।एक साल से सरकारी ट्यूबवेलो का पानी पेंदे बैठने के कारण पैदा हुई पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं।उक्त चारो गांवो व आस पास की आधा दर्जन ढाणियों में स्थित पन्द्रह जीएलआर पानी के अभाव में सूखे पड़े हैं।जिसके चलते ग्रामीण पानी के इधर उधर भटकने पर मजबूर हैं।तथा पशुओं के सामने भी पीने के पानी की समस्या खड़ी है।ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर अतिरिक्त ट्यूबवेल खुदवाने तथा तत्काल प्रभाव से टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की।पेयजल की समय रहते व्यवस्था नही की गई तो अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस मौके पर सरपंच मदाराम देवासी, पूर्व उपसरपंच रूपसिंह भायल, मेजरसिह भायल ,जीतेंद्रसिंह, ईश्वर सिह,मौजूद

होम क्वारंटाइन किये गये 116 व्यक्तियों को किया गया चैक

Image
होम क्वारंटाइन किये गये 116 व्यक्तियों को किया गया चैक नियमो का पालन करने हेतु किया निर्देषित बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्वि के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की चैंकिग हेतु विषेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान आज दिनांक 30.05.20 को होम क्वारटाईन किये गये 116 व्यक्तियों को चैक कर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना करने हेतु निर्देषित किया गया। इस अभियान में अब तक 1456 व्यक्तियों को चैंक किया जाकर सरकारी एडवायजरी की पालना हेतु निर्देषित किया गया। नियमों का उल्लघन करते पाये जाने पर 103 व्यक्तियों को होम क्वारंेटाइन से सरकारी क्वारंेटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

खाद्यान सुरक्षा सर्वे की बैठक हुई आयोजित

Image
बायतु। उपखण्ड अधिकारी के   निर्देशानुसार शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्पलिया मे खाद्यान्न सुरक्षा सर्वे से संबंधित बैठक आयोजित की गई।जिसमें कुम्पलीया सरपंच ममता गोदारा, सतर्कता दल प्रभारी कंट्रोल रूम एवं कोर कमेटी के सदस्यों और आशा डुगरानाडा पुष्पादेवी ने भाग लिया। पीईईओ लखीराम योगी ने उक्त कार्य को दो दिवस के भीतर संपूर्ण करने के निर्देश दिए। Attachments area

सवाऊ पदमसिंह में कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

Image
बायतु। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल सवाऊ के महामंत्री प्रमोद गौड़ सवाऊ ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार  सवाऊ पदम् सिंह में कोरोना कर्मवीरों  का स्वागत व सम्मान समारोह भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि,व भाजपा जिला महामंत्री बालाराम जी मूढ़ की उपस्थिति में सोशियल डिस्टेंसी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया। जिसमे अस्पताल के कर्मचारियों, देवाराम चौधरी, जियाराम सहित,, इंदुबाला चौधरी,गीता चौधरी सहित समस्त नर्सेज़,पटवारी रेवताराम ,ग्राम रोजगार सहायक मुकेश कुमार, विधुत विभाग के कर्मचारियों मोहन राम जलदायविभाग के चंपाराम सहित कर्मचारियों,पंचायत सहायक, बैंक मैनेजर सहित  कर्मचारियों, सोसाईटी कर्मचारियों, गेस एजेन्सी के कार्मिकों, पेट्रोल पम्प के कार्मिकों सहित जिन्होंने भी कोरोना कर्मवीर के रूप में सेवाएं दी है व दे रहे उन सबका साफा, माला, शॉल ओढ़ाकर,  व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।। इस दौरान  भाजपा एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नानकराम भील,भाजयुमो महामंत्री दिलीप सारस्वत, प्रहलाद मेघवाल, हनुमान गौड़, पपु सैन, जोगाराम भील, नारायण मेघवाल, दोलाराम जी शर्मा, नारायणदास राठी, सहित मण्...

फैमिली रैम्प वाक इन टेडिशनल वियरिंग प्रतियोगिता

Image
जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में हुई फैमिली रैम्प वाक इन टेडिशनल वियरिंग प्रतियोगिता, आनलाईन समर केम्प के दौरान हो रही कई प्रतियोगिताएं  बाड़मेर 30 मई। कोविड-19 लोकडाउन केे दौरान प्रमोद श्री विद्यापीठ संस्थान कुशल वाटिका बाड़मेर द्वारा संचालित जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में आॅनलाईन समर कैंप के अंतर्गत शुक्रवार को फैमिली रैम्प वाक इन टेड़िशनल वियरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे ंविद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त बाड़मेर के अन्य स्कूलों एवं पाली जिलों से भी बच्चों व उनके अभिभावकों ने उत्साह पूणर्क भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तन्मय चैधरी ने प्रथम स्थान व ज्योति मूढ ने  द्वितीय स्थान व निशी पगारिया, सैंट पाॅल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माया, दिक्षा, प्रियांश, दर्शन, रिमझिम, प्रियांशी, पद्मजा, द माॅर्डन स्कूल, रितवी,मिटकैन किड्स स्कूल, नव्या एव ंवीरा;नूतन विद्या मंदिर स्कूल, कनिष्का,डीपीएस स्कूल, आदि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की ओर से समर कैप मंे बाडमेर की प्रसिद्व न...

निर्जला एकादशी पर होगा निम्बला में रक्तदान शिविर

Image
बालोतरा। कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन पीरियड मे ब्लड बैंक में आई रक्त की कमी को दुर करने एवं जनहितार्थ निम्बला ग्रामवासियों द्वारा निर्जरा एकादशी दो जून मंगलवार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निम्बला मे रक्तदान शिविर करवाया जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन श्री उदय सेजू पोस्ट अधीक्षक, सवाई कुमावत समाजसेवी, भीमराज कड़ेला अध्यक्ष ब्लड डोनर्स सोसायटी के द्वारा किया गया। इस मौके पर शिव हाॅस्पीटल के हरिश सेजू, रक्तदाता सवाईराम प्रजापत, घनश्याम गोयल, भवानी शंकर आदी गणमान्य उपस्थित रहे। 

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हो सकेंगे 25 लाख की लागत के पेयजल कार्य

Image
बाड़मेर, 30 मई। गर्मी के मौसम के दौरान विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए 25 लाख रूपए तक की स्वीकृति दी जा सकेगी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता इस संबंध में तत्काल स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री  अशोक  गहलोत ने इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र 25 लाख रूपए के आधार पर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 50 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से हैंडपंप ड्रिल कराने, सौर ऊर्जा संचालित बोरवैल, पम्प मशीनरी बदलने के कार्य, सूख चुके ट्यूबवैल के स्थान पर नए ट्यूबवैल, पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन बदलने तथा इनके विस्तार के काम किए जा सकेंगे। इन दिनों गर्मी के कारण पूरे प्रदेश में पेयजल की मांग बढ़ी है। ऐसे में पेयजल संबंधी आवश्यकताओं को लेकर विधायक अपने पास आने वाले विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत दिला सकें,इसके लिए मुख्यमंत्री ने यह मंजूरी दी है। 13 मई को हुई वीडियो कांफ्रेंस के दौरान विधायकों ने गहलोत से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों...

प्रवासियो एवं विशेष श्रेणी के परिवारों के सर्वे की अंतिम तिथि आज

Image
-ई-मित्र मोबाइल एप या ई-मित्र कियोस्क पर कर सकते हैं पंजीयन बाड़मेर, 30 मई। कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों एवं उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए तय की गई 37 विशेष श्रेणी के परिवारों एवं प्रवासियांे के प्रदेश में सर्वे का कार्य 31 मई तक किया जाएगा।   जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की गई हैं। इनका सर्वे किया जा रहा है। ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है, उन्हें दो माह मई-जून के लिए प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं प्रति माह एवं प्रति परिवार 1 किलो साबुत चना निःशुल्क वितरण किया जाएगा। उनके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं बीएलओ के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है। वहीं प्रवासी, विशेष श्रेणी के व्यक्ति या परिवार ई-मित्र मोबाइल एप या ई-मित्र कियोस्क पर जाकर स्वयं अपना पंजीयन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि प्रवासियांे को 15 जून से पहले गेहूं एवं साबुत चना का वितरण उ...

बारिश के मौसम को लेकर समुचित इंतजाम सुनिष्चित करने के निर्देश

Image
- आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने जारी किया परिपत्र। बाड़मेर,30 मई। आगामी बरसात की मौसम में जल भराव और बाढ़ की आषंका को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की गाइडलाइन के तहत उचित प्रबन्धन करने के निर्देश दिए है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने परिपत्र जारी कर समुचित इंतजाम सुनिष्चित करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि समस्त विभागांे को आगामी 15 जून तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए है। विभाग बचाव एवं मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में विभागीय कंटिजेंन्सी प्लान तैयार करके भिजवाने के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने मौसम विभाग को मानसून की गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी जिला कलक्टर्स, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराने तथा डीआरएसएस स्टेशन पूर्णतः कार्यशील रखने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सिंचाई विभाग बाढ़ या जल भराव की स्थिति में जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षे...

तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा द्वारा LIVE कार्यशाला का आयोजन किया गया

Image
बालोतरा। न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में साध्वी रति प्रभा जी सहित पांच साध्वीयो के सानिध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा के तत्वाधान में  16 भावनाओं में से 4 भावना की कार्यशाला का आयोजन किया गया मंत्री रानी बाफना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के तहत  लॉक डाउन के चलते  गोष्टी तो हम नहीं कर पाए भवन में ,लेकिन जूम एप के द्वारा  हमने कार्यशाला का आयोजन कियाl  सर्वप्रथम कार्यशाला का प्रारंभ साध्वी श्री जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ तत्पश्चात प्रेरणा गीत का संज्ञान गाया गया उसके बाद अध्यक्षता देवी ओस्तवाल ने ढाई महीनों के बाद हुई मीटिंग पर सभी बहनों का स्वागत कियाl साध्वी  श्री रति प्रभा जी ने फरमाया कि भावना साधना का एक महत्वपूर्ण आयाम है अनादि काल से संसारी आत्मा संसार में परिभ्रमण कर रही हैं इस चक्र से मुक्त होना अध्यात्म साधकों के लिए एक पहेली है इसे भेदने के लिए अनुभव सिद्ध ऋषि-मुनियों ने भावना को एक योग साधना बताया है कैसे भी कषाय व वासना जन्य  संस्कार क्यों ना हो भावना के प्रयोग व चिंत...

पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निधन पर दी श्रद्धांजलि

Image
बालोतरा। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं जनसेवक स्व. श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बांठिया ने पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ शर्मा के शोकाकुल परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाकर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। बांठिया ने बताया कि पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया से भंवरलाल शर्मा के घनिष्ठ संबंध थे। उन्होंने कई वर्षों तक साथ में काम किया था। शर्मा जनसंघ से भाजपा में जीवनभर अपनी सेवाएं देते रहे उनका कार्यकर्ताओं के साथ सीधा जुड़ाव था एवं प्रदेश में भाजपा के शिल्पकार थे। शर्मा हमेशा कार्यकर्ताओं के दिलों में रहेंगे एवं उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। 

बाबोसा बने भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष

Image
सिवाना। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से भारत मुक्ति मोर्चा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष पद पर भेराराम जोगसन  सिवाना को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की ओर से प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर सुखाड़िया की ओर से सर्वसहमती से बनाया गया! जोनसन हमेशा से लगातार फुले शाहू अम्बेडकर मिशन पर काम करते आये है ओर सिवाना क्षेत्र में बहुजन महापुरुषों के बारे में तथा संविधान के प्रति जागरूक रहे ओर क्षेत्रवासियों को जोनसन द्वारा मिशन के अनुसार संविधान ज्ञान शिक्षा भाईचारा ओर अपने हक अधिकार के लिये लड़ना ओर सभी एक सम्मान रूप से रहकर भाईचारा स्थापित करना बहुत कुछ सिखाया है और प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जोनसन को बहुजन आंदोलन के प्रति तन मन से सहयोग और मिशन के प्रति जागरूकता रखने पर जिलाध्यक्ष पद दिया गया ओर बहुजन विचारधारा भारत मुक्ति मोर्चा को गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक स्थापित करने एवं बहुजनो को जनांदोलन के लिए तैयार करने का कार्य बखूबी रूप से करने की जिम्मेदारी दी गई जोनसन को जिलाध्यक्ष बनाने पर सिवाना क्षेत्र के गांवों में खुशी मनाई गई और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने ओर साथियों ने जोनसन को व्यक्तिगत मिलकर ओर फ़ोन पर बधा...

एमवी एक्ट के तहत 81 वाहनो के विरूद् कार्यवाही, 11250 रूपये का जुर्माना वसूला

Image
बाड़मेर। एमवी एक्ट के तहत 81 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11250 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया। जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 81 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 11250 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 8 वाहनों को सीज किया गया।

26 व्यक्तियों के विरूद् कार्यवाही, जुर्माना वसूला

Image
बाड़मेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 26 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 7600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई                    कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गिराब द्वारा 4, षिव द्वारा 3, कोतवाली व समदडी द्वारा 2-2 व थाना बीजराड, गडरारोड व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2800 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना गडरारोड द्वारा 8 व बाखासर द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 4500 रूपये जुर्माना राषी वसूल की गई तथा सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सार्वजनिक दूरी नही बनाकर रखने पर पुलिस थाना षिव, बाखासर व गिराब द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 300 रूपये जुर्माना राषि वसूल ...

होम क्वारंटाइन किये गये 119 व्यक्तियों को किया गया चैक नियमो का पालन करने हेतु किया निर्देषित

Image
बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्वि के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की चैंकिग हेतु विषेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान आज दिनांक 29.05.20 को होम क्वारटाईन किये गये 119 व्यक्तियों को चैक कर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना करने हेतु निर्देषित किया गया। इस अभियान में अब तक 1340 व्यक्तियों को चैंक किया जाकर सरकारी एडवायजरी की पालना हेतु निर्देषित किया गया। नियमों का उल्लघन करते पाये जाने पर 103 व्यक्तियों को होम क्वारंेटाइन से सरकारी क्वारंेटाइन सेंन्टर भिजवाया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो  ने मुख्यमंत्री के नाम  विभिन्न मांगों को लेकर  उपखण्ड अधिकारी  कार्यालय में जाकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बिजली बिल माफ करने, भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति सुचारु करने व टैंकर से जलापूर्ति करने, टिड्डी प्रकोप से किसानों को पशु चारे की व्यवस्था करने, फसल बीमा क्लेम 2018 व19 दिलवाने सहित मांगे ज्ञापन के माध्यम से मांग की।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ,मण्डल अध्यक्ष हिमताराम खोथ,चेनाराम कड़वासरा,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुम्भाराम धत्तरवाल,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री शम्भु प्रजापत,कंवराराम मिर्धा,हरीश सैन,प्रेम राव,हनुमान जाणी,भागीरथ जैन सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

घनश्याम दास वैष्णव तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत

Image
सिवाना :-  उपखंड  क्षेत्र के निकटवर्ती  देवन्दी गाँव के युवा पर्यावरण प्रेमी घनश्याम दास वैष्णव को सिवाना तहसील के उपाध्यक्ष मनोनीत किया गए।घनश्याम दास वैष्णव ने बताया की पर्यावरण प्रेमी युवा संगठन का मुख्य उद्देश्य पौधे लगाना,वृक्ष को बचाए रखना ओर पर्यावरण को सुरक्षित रखना हैं ।पर्यावरण प्रेमी युवा संगठन के सिवाना तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सुथार,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राजेंद्र सिंह राजपुरोहित,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सबलपुर ने वैष्णव के पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी को देखते हुए सिवाना तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।इस खुशी मे परिवार सदस्यों,मित्रो ने वैष्णव को बधाईयाँ दी गई ।

पक्षियों के लिए परिण्डे लगाएं पेड़ पौधों को पानी पिला कर दीया जीव दया का संदेश

Image
गिड़ा। जन जीव कल्याण सेवा संस्था  महंत वीरम नाथ जी महाराज व साध्वी प्रेम बाईसा द्वारा पर्यावरण संरक्षण डेली रूटीन जागरूकता अभियान एक पेड़ एक जिंदगी के  तहत ग्राम पंचायत मानपुरा गिड़ा के खेमा बाबा मंदिर,व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा  गिड़ा  मे  पौधों को पानी पिला कर व पक्षियों के पानी पीने के लिए  परिंदे लगाकर जीव दया व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश  इस दौरान देव भारती, चेनाराम भांभु, अशोक जाखड़, भोमाराम गोदारा, गोपाराम घाट मगा राम घाट, गिरधारी राम घाट, हीरा राम जाखड़ अणदाराम मौजूद रहे।

साध्वी हेमप्रभा श्रीजी की पुण्यतिथि पर गौशाला में किया जीवदया कार्यक्रम

Image
केयुप द्वारा गायों को फल खिलाकर दी श्रद्वाजंलि बाड़मेर 29 मई। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के द्वारा गुरूवर्या श्री प्रखर व्याख्यात्री,आराधना भवन बाड़मेर प्रेरिका साध्वी हेमप्रभा श्रीजी म.सा. व शिष्या साध्वी विनीतप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की 13वी. पुण्यतिथि पर गौशाला मे जीवदया का कार्यक्रम किया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद के महामंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप बाड़मेर के तत्वाधान में गुरूवर्या श्री प्रखर व्याख्यात्री साध्वी हेमप्रभा श्रीजी म.सा. व उनकी शिष्या साध्वी विनीतप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की 13वी. पुण्यतिथि पर लाभार्थी गुरूभक्त मदनलाल सगतमल मालू परिवार कानासर वालों की और से पथमेड़ा गौशाला बाड़मेर में बिमार व स्वस्थ गायों को खरबूजा व तरबूज, हरा चारा, देकर आत्मा को शान्ति देने की प्रार्थना की गई। इस दौरान केयुप के अध्यक्ष प्रकाश पारख,उपाध्यक्ष गौतमचन्द संखलेचा सांख, अशोक बोहरा टेण्ट, उपस्थित थे। इस दौरान गुरूवर्या भक्त रमेश मालू कानासर ने बताया कि गुरूवर्या श्री का बाड़मेर नगर पर कई उपकार है जो हम कभी भूल नही पायेंगे जिन्होने बाड़मेर में जिन ...

बाण ग्रुप ने पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे

Image
भीषण गर्मी में पक्षियों की सेवा के लिए आगे आया ग्रुप बाड़मेर 29 मई। स्थानीय चैहटन रोड़ स्थित बाण माता मन्दिर पदमसिंह की ढाणी में गर्मी को मौसम शुरू होती ही पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य अभियान के अन्तर्गत किया जा रहा हैं। बाण ग्रुप के अध्यक्ष शेरसिंह पड़िहार ने बताया कि शुक्रवार को बाण माता मन्दिर चैहटन रोड़ पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकार कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में आमजन तो कैसे भी कर गर्मी से बचने का जतन कर लेता है। लेकिन मूक पक्षियों को इस प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पक्षियों को आने वाली समस्या को देखते हुए के समाजसेवी गोविन्दसिंह भाटी साथ साथ अन्य युवा, रतनसिंह राठौड़, डालूराम भंुकर, किशोरसिंह, हठेसिंह, प्रागसिंह, नरपतसिंह, सवाईसिंह ने भी जगह जगह पर परिंडे लगाकर पक्षियों के चुग्गे की व्यवस्था की। इसी के साथ शनिवार को चैहटन रोड़ पदमसिंह की ढाणी में स्थित बाण माता मन्दिर व कई जगह पर युवाओं द्वारा पेड़ो पर परिडे लगाए गए। इस अभियान में,रामसिंह चैहान, दिनेश शर्मा, भगाराम चैधरी, शैतानसिंह तरड़, पदमसिंह रेडाणा, विशनाराम मुंढ, सहि...

ब्लॉक स्तरीय कोरोना टीम का देवासी समाज ने किया सम्मान

Image
सिवाना  :- राजस्व गांव हरमलपुरा में देवासी समाज द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी में सेवाएं दे रही ब्लॉक स्तरीय टीम के सदस्यों का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा ने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग व साफ सफाई रखना जरूरी है। इस अवसर पर नॉडल अधिकारी हनुमानराम चौधरी,पीओ पीताम्बर धीर,ग्राम विकास अधिकारी आमसिंह राजपुरोहित,वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथुर,बीएलओ प्रतापराम सीरवी,अध्यापक जसवंत सिंह भायल,अध्यापिका राधा विश्नोई, पुलिस कांस्टेबल भंवरसिंह ,एएनएम राजविंद्र कोर ,आशा सहयोगिनी बिंदु का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लालाराम,  देवासी ,कालूराम,नाथाराम ,उम्मेदाराम,पोकरराम, धुकाराम,मालाराम,तुलसाराम,मदाराम,चंदनसिंह, भेराराम, सांगाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020: शुक्रवार को उल्लंघन पर 9000 रूपये की वसूली

Image
बाड़मेर, 29 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 32 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 लोगों से 400, चौहटन में 1 व्यक्ति से 200, सेडवा में 3 लोगों से 800, शिव में 17 लोगों से 5800, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 2 लोगों से 400 एवं सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 32 लोगों से 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 593 लोगों से कुल 1,40,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हि...

सियाग परिवार ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

Image
बायतू। गर्मी के बढ़ते तापमान को देख पक्षियों के प्रति प्रेमभावी लोगों द्वारा उनके लिए की जा रही है दाने पानी की व्यवस्था।गर्मी के बढ़ते तापमान को देख पक्षियों के प्रति प्रेमभावी लोगों द्वारा उनके लिए दाने पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। इसी क्रम में शहर के महावीर नगर के निवासी समाजसेवी भगाराम सियाग और उनके परिवार ने अपने घर के आसपास खाली जमीन पर स्थित पेड़-पौधों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। भगाराम सियाग ने बताया कि बढ़ती गर्मी से प्राकृतिक जलाशयों में पानी की कमी होती जा रही है। इससे पक्षियों के समक्ष दाना और पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। जिसे देखते हुए पक्षियों के परिंडे लगाए गए है। उन्होंने कहा कि लोकडॉउन के दौरान मिले हुए समय का इससे बेहतर सदुपयोग नहीं हो सकता। उन्होंने गर्मी को देखते हुए आमजन से बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़-पौधों पर दाना डालने तथा पानी-पीने के परिंडे लगाने का आह्वान किया।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

Image
कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करेंगे बाड़मेर, 29 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे चिकित्सालय के निरीक्षण सहित कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार 30 मई को प्रातः 10 बजे बालोतरा में चिकित्सालय तथा कोविड-19 मरीजों के आइसोलेट केन्द्र का जायजा लेंगे। इसके पश्चात् वे सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् चौधरी चिकित्सालय एवं कोविड-19 आइसोलेट केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी रविवार 31 मई को बाडमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे।