Posts

Showing posts from June, 2020

कलियुगी माँ ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, पूर्व पार्षद नेमीचंद माली ने अस्पताल पहुँचाया

Image
झाडिय़ों में मिली नवजात बच्ची, पूर्व पार्षद ने पहुंचाया अस्पताल  बालोतरा। औद्योगिक नगरी में शनिवार को मानवता शर्मसार हो गई। लूनी नदी किनारें बबूल की झाडिय़ों में एक मां नें अपने नवजात जिंदा शिशु को फेंक कर मानवता को शर्मसार कर दिया। प्रात: जब लोग मॉर्निंग वॉक में निकले तब मासूम के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता नेमीचंद पंवार नें नवजात बच्ची को नाहटा अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया। अस्पताल के पालना गृह में नवजात बच्ची को सौंप दिया गया। अस्पताल में बच्ची की सुध लेने विधायक मदन प्रजापत पहुंचे। जहां उन्होंने मासूम के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की। डॉक्टरों ने बच्ची के स्वस्थ्य होने की जानकारी विधायक को दी। यह घटना शहर भर में वायरल हो गई और दिनभर चर्चा का विषय बनी रहीं। हर कोई सोशल मीडिया पर इस घिनौने कृत्य की निंदा करता नजर आया।

रामुदेवी घर पर मास्क बनाकर निशुल्क कर रहीं वितरण

Image
सिवाना :- देश के कोरोना योद्धा डाक्टर, नर्स, स्वस्थ्यकर्मी, प्रशासकीय अधिकारी, सेना, सफाईकर्मी, दवा बिक्रेता, खाद्य सामग्री विक्रेता, समाजसेवी संगठन व समाजसेवी उसे चुनौती देने के लिए दिन रात अपनी सेवाएं देने में लगे थें। ऐसे में हर दिन एक नये कोरोना योद्धा देशवासियों एवं स्थानीय नागरिकों को बचाने के लिए कुछ न कुछ सहायता करने में लगे हैं। इन्हीं में गोलीया ग्राम पंचायत में कार्यरत आगनवाडी कार्यकर्ता रामुदेवी भी शामिल हो गई है। जिसने दिन रात मेहनत कर इन कर्मयोद्धाओं व ग्रामीणों के लिए मास्क तैयार कर वितरण  किए । रामुदेवी इस महामारी की वेला में घर से ही मास्क बनाकर स्थानीय लोगों को कोरोना से बचाने में लगी है! साथ ही रामुदेवी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है,रामुदेवी ने सामाजिक दूरी बनाये रखने, ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनने और जितना हो सके घर पर ही रहने की हिदायत दी है। इनका कहना है :- "कोरोना महामारी के चलते बाजार में बढ़ी मास्क की किल्लत को ध्यान में रखते हुए मेनें अपने परिवार के सहयोग से सूती मास्क बनवाने का निर्णय लिया। यह साधारण सूती कपड़े से बनाया गया मास्क है...

रोटरी क्लब ने मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

Image
बालोतरा। रोटरी क्लब द्वारा मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए ।परिसर में परिंडे लगाते हुए रोटरी इंटरनेशनल  पूर्व सह प्रांतपाल ओम  बांठिया ने भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए हर नागरिक को अपने घर पर, यथा संभव हो तो परिंडे लगाने का पुनीत कार्य करना चाहिए।  विद्यालय के सचिव कमलेश बोहरा ने कहा कि  विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा भी उक्त अभियान को बड़े स्तर पर बालोतरा में चलाया जा रहा है। इस अवसर क्लब अध्यक्ष गौतम मेहता ने मदर टेरेसा द्वारा रोटरी के सेवा कार्यों में सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया। सचिव महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया, पूर्व अध्यक्ष  सुरेश श्री श्री माल ,पुरुषोत्तम सेठिया,  विद्यालय प्रभारी कपिल बोहरा, नेमीचंद भंसाली   ने भाग लिया।

आंगड़वाडी कार्यकर्ताओं को स्थाई करने की मांग

Image
बाड़मेर। आंगड़वाडी कार्यकताओ को स्थाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकिकृत बैनर तले बाड़मेर जिलाध्यक्ष विनू परमार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का पांच सूत्री मांग पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में आंगड़वाडी कार्यकताओं, आशा सहायिका, साथीन एवं आशा सहयोगिनियों को स्थाई करते हुए नियमित कर्मचारियों की श्रेणी में लेने की मांग की। वहीं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को देय मूल्य वेतन के समकक्ष वेतन मांग एवं अन्य भत्ते मासिक वेतन के रूप में देने, कोरोना योद्धाओं के देय राशि रूपये पांच लाख रूपये का बीमा आंगड़वाडी कार्यकर्ताओं को भी लाभ देने की मांग की। ज्ञापन में पूर्व प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में आंगडवाडी कार्यकर्ताओं को अवसर देने साथ ही अधिवार्षिक आयु 60 वर्ष से बढाकर 62 वर्ष करने की मांग की।

प्रकृति तो अनमोल है, इसका नही विकल्प, पर्यावरण की सुरक्षा, सबका हो संकल्प: प्रो. पूनिया

Image
बालोतरा। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को स्थानीय डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय, बालोतरा में मनाया जाता है। प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए पर्यावरण दिवस को मनाया जाता है जिससे आम जनता को प्रेरित किया जा सके। 1972 में संयुक्त राष्ट्र में 5 से 16 जून तक मानव पर्यावरण पर शुरू हुए सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र आम सभा और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा कुछ प्रभावकारी अभियानों को चलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना हुई। इसी सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (न्छम्च्) का जन्म हुआ तथा प्रति वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस आयोजित करके नागरिकों को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराने का निश्चय किया गया था। प्राचीन समय से ही भारत के वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों को प्रकृति संरक्षण और मानव के स्वभाव की गहरी जानकारी थी। वे जानते थे कि मानव अपने क्षणिक लाभ के लिए कई मौकों पर गंभीर भूल कर सकता है। अपना ही भारी नुकसान कर सकता है। इसलिए उन्होंने प्रकृति के साथ मानव के संबंध विकसित कर दिए। ताकि मनुष्य को प्रकृति को गंभ...

बैंक कर्मी निभा रहे कोरोना वारियर्स की भूमिका

Image
बालोतरा। शहर की बैंको में इन दिनों एक ओर आम लोगो द्वारा रुपये निकलने की भीड़ नजर आ रही है और दूसरी ओर कोरोना का खतरा।इस दोनों का सामना करते हुए बैंको में कर्मचारी कोराना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं वे एक ओर जहां खुद का बचाव करते हुए काम करते है तो दूसरी ओर आने वाले लोगो के हाथों को सेनेटाइज करवाकर उनको भी कोरोनो से महफूज करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। शहर को बैंको में अगर आज की तारीख में किसी को सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में रहना पड़ रहा है तो वह बैंक कर्मी ही हैं। लेकिन आज तकरीबन हर बैंक में रोज तीन सौ से लेकर पांच छह सौ लोग जा रहे हैं. इनमे से ज्यादा संख्या गरीब और अनपढ़ तबके के लोगों की है, क्योंकि उनके खातों में सरकार ने पांच सौ रुपये डाल दिए हैं।अब इन लोगों को पहले खाते में मौजूद बैलेंस बताना है, फिर उनका विथड्रॉल स्लिप भरवाना है और उसके बाद पेमेंट भी करना है. इसके लिए हर शाखा में कम से कम चार लोग ग्राहकों से सीधे संपर्क में आते हैं. जो भी ग्राहक शाखा में आ रहा है उसके बारे में किसी को पता नहीं है कि वह संक्रमित है या नहीं. लेकिन हर तरह का खतरा उठाते हुए भी बैंककर्मी ल...

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

Image
बालोतरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा* ग्रीन बालोतरा, क्लीन बालोतरा *प्रोजेक्ट के तहत अशोक पोधे का रोपण पुलिस निरीक्षक खेताराम द्वारा किया गया।जांगिड़ रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष गौतम मेहता ने स्वागत भाषण मे कहा   कि रोटरी क्लब द्वारा इस मौसम के साथ पौधारोपण का कार्य चलाया जाएगा। पुलिस निरीक्षक खेताराम ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के लिए इसे अति आवश्यक एवम् उपयोगी कार्य बताया । रोटरी इंटरनेशनल पूर्व सह प्रांत पाल ओम बांठिया ने कहा कि क्लब द्वारा गत वर्षो में नीम पौधारोपण का  अभियान चलाया गया था, इसी तरह इस वर्ष भी पौधारोपण का कार्य क्षेत्र में किया जाएगा। सचिव महेंद्र चोपड़ा ने आभार ज्ञापित करते हुए ,शादी की सालगिरह पर लालचंद  गोगड़ को बधाई दी तथा सम्मान किया ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शांतिलाल हुंडिया सहित क्लब सदस्यों ने भाग लिया। वही कांग्रेस युवा नेता मोतीलाल सुंदेशा ने बताया की पंचायत समिति परिसर में यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया।

लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर 12 जनो के खिलाफ कार्यवाई, जुर्माना वसूला

Image
बाड़मेर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 12 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 2300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई।                    कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना नागाणा द्वारा 3, चैहटन, रामसर व गिराब द्वारा 2-2, बीजराड व बाखासर द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2200 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर थाना बाखासर द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस अधिनियम के तहत अब तक 830 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,87,500/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 

150 ग्राम अफीम का दूध जब्त करने में सफलता, 2 मुलजिम गिरफ्तार

Image
बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री दाउदखां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सदर बाजार में नाकाबन्दी के दौरान अल्टो कार नम्बर आरजे 39 सीए 2514 को दस्तयाब कर कार में सवार चालक श्यामसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी सिणेर व बुदाराम पुत्र बींजाराम जाति देवासी निवासी नाल को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 150 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर वाहन को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर एनडपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अन्वेषण किया जा रहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अभियांत्रिकी महाविद्यालय में किया पौधारोपण

Image
बाड़मेर।श्रीमान् विश्राम मीणा, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण किया गया इसके पश्चात् महोदय ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग की समस्या के बढ़ने से तूफान, चक्रवात एवं बिना मौसम की बारिशे हो रही है जो हमारे लिये खतरा साबित हो सकता हैं, इसकी रोकथाम के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखना हैं। वाहन के प्रदूषण एवं विषिली गैसो के लगातार बढ़ने से पर्यावरण के साथ-साथ हमें भी खतरा हैं, जिसके लिए हम सब को एक साथ मिलकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ ने पौधारोण कर महाविद्यालय को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। इसी के साथ श्री वीरेश देवरमानी, प्लांट हेड जेएसडब्ल्यू एवं  श्रीमती हरमीत शेरा, हेड सीएसआर केयर्न-वेदान्ता द्वारा भी पौधारोपण किया गया एवं महाविद्यालय को हरा-भरा कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। प्राचार्य, डाॅ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण एवं हरियाली की अति आवश्यकता है...

क्रेडिट कॉपरेटिव प्रकरण के पीडि़तों को मिले राहत: राजस्व मंत्री

Image
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पीडि़त पक्ष की पैरवी करने का अनुरोध बाड़मेर। क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी मामले में पीडि़तों को हक़ दिलाने की मांग को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खत लिखा। जिसमें बताया कि राज्य सरकार इन पीडि़तों के दर्द को समझे और साथ मे केंद्र सरकार से भी बात करें ताकि कानूनी जांच तेजी से हो और इनको समय रहते न्याय मिलें। मंत्री हरीश चौधरी ने अपने पत्र में बताया कि राजस्थान में दर्जन भर से अधिक क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ने लोगों की बचत/निवेश में घपला किया है जिसकी जांच मल्टीपल जांच एजेंसियों  द्वारा की जा रही हैं एंव यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस स्थिति में कुछ कुछ ऐसी पहल होनी चाहिए जिससे इन निम्न एंव मध्यम आय वर्गीय लोगों के लिए जिनकी बचत राशि इन सोसायटी में जमा थी, वे कर्मचारी जो इनमें कार्यरत थे वे एवं इन सोसायटी के एजेंट जो लोगो को बचत निवेश के लिए प्रोत्साहित करते थे, कल तक यह लोग आत्मनिर्भर थे। लेकिन अब वे सडक़ पर आ गए है, जिन्हें तुरन्त राहत मिल सके। ऐसे व्यक्तियों के प्रति मुझे गहरा दु:ख है। सरकार को इनके हक में पहल कर...

सावधानी रखें, सुरक्षित रहें, शोसल डिस्टेंसिंग का करें पालन - राठौड़

Image
बाड़मेर। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि “सचिन सुरक्षा संदेश” कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चूली के ग्राम हापो की ढाणी व चूली, ग्राम पंचायत गुडीसर के ग्राम दोलाणीयों की ढ़ाणी, शिवपुरा व धनोड़ा, ग्राम पंचायत गेंहू और ग्राम पंचायत जालीपा में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये गये। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट संपूर्ण विश्व में फैला हुआ है। जिसका दुष्प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ रहा है। हालांकि विश्वभर के वैज्ञानिक कोविड-19 के इलाज को लेकर हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, जब तक वैक्सिन नहीं बन पाती है तब तक हमें सावधानी बरतने की महत्ती आवश्यकता है। जिससे कि हम स्वस्थ और सुरक्षित रह सके। सोशल  डिस्टेंसिंग के साथ हमें फेस मास्क को पहनने, बार-बार सेनिटाइजर या साबुन का उपयोग करते हुए हाथ साफ करते रहना हैं। यह बात युवा कांग्रेस नेता आज़ादसिंह राठौड़ ने गुरुवार को 'सचिन सुरक्षा संदेश' कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत चूली, गेंहू, जालीपा एवं गुडीसर में कही। इस दौरान ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व सावधानी रखने का ...

पुत्र के जन्मदिन पर मिठाई की जगह बांटे नरेगा श्रमिकों को निशुल्क मास्क

Image
बालोतरा-  उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल स्टेशन के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजूराम जाजड़ा ने अपने पुत्र गौरव जाजङा के ९वे जन्मदिवस को धूम-धाम से मनाने की बजाय ग्राम पंचायत के सभी नरेगा कार्य स्थलों पर ५०० मास्क निःशुल्क श्रमिकों वितरित किए, जिससे इस वैश्विक कोरोना महामारी से लोग अपना बचाव कर सके। इस अवसर पर व्याख्याता थानाराम पोटलिया ने सभी नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी तथा सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने को कहा। मास्क वितरण का कार्य सरपंच दरपला देवी ने करते हुए इस अनुकरणीय पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर व्याख्याता आत्माराम, अध्यापक कानाराम, पंचायत सहायक आशुसिंह, मेट गंगासिंह राजपुरोहित,विरमाराम साडीवाल सहित कई नरेगा श्रमिक मौजूद थे।

बालोतरा का योद्धा लड़ रहा कोरोना से जंग

Image
बालोतरा। बालोतरा निवासी राजकुमार गहलोत कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना योद्धा के रूप में गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टर्लिंग हॉस्पिटल में कोरोना वार्ड में स्वास्थ्य सेवाएं देकर क्षेत्र एवं माली समाज को गौरवान्वित कर रहा है। राजकुमार गहलोत उम्मेदपुरा बालोतरा निवासी शंकरलाल जी गहलोत का पुत्र हैं तथा जोधपुर से नर्सिंग कर स्टर्लिंग हॉस्पिटल अहमदाबाद में नर्सिंग स्टाफ के रूप में सेवाएं दे रहा हैं और जब से कोरोना का संक्रमण फैला है तब से इसी हॉस्पिटल में स्थापित कोरोना वार्ड में कोरोना रोगियों को स्वास्थय सेवाएं दे रहा है। राजकुमार गहलोत द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच की जा रही मानव सेवा को देखते हुए बालोतरा वासियों द्वारा एवं माली समाज ने मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए राजकुमार का उत्सावर्धन किया हैं।

निर्जला एकादशी पर खूब हुआ दान, शीतल पेय की मनुहार

Image
जसोल। कस्बे में निर्जला एकादशी पर मंदिरों में पूजा अर्चना व दान कर श्रद्धा से मनाई गई। एकादशी पर महिलाओं ने उपवास रखा और कस्बे में जगह-जगह पर शीतल जल और ठंडाई वितरण किया गया। गर्मी से सड़क मार्गों से गुजर रहे वाहन चालकों, पैदल लोगों को मनुहार कर ठंडाई शर्बत पिलाया गया। इसी प्रकार माजीसा मार्किट में गणपत सोनी,भरत अवस्थी,श्रवण सोलंकी,फूलाराम राईका,विनोद अवस्थी,दिनेश राजपुरोहित, कमल लौहार आदि ने सहयोगियों के साथ मिलकर सुबह से शाम तक लोगों को शीतल शर्बत,ठंडाई पिलाई

प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता: चौहान

Image
जसोल।  ग्राम पंचायत जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने जसोल गांव के वार्ड संख्या 17 व 18 का निरीक्षण कर पानी सप्लाई की स्थिति की जांच की। चौहान ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन को जल की समस्याएं नही आये इस हेतु ग्राम पंचायत जसोल प्रयासरत है इस हेतु प्रत्येक वार्ड जहां पानी पहुंचने में दिक्कत है वहां आवश्यक पाइप लाइन डाली जा रही है जसोल गांव बड़ा होने के कारण 2 और अतिरिक्त टंकी की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है। वार्ड 18 में बालहंस स्कूल से प्रजापतों का  धोरा तक पानी की पाइप लाइन बदली जा रही है जिससे वार्ड 18 में निचले इलाके में पानी की सप्लाई बेहतर होगी इस अवसर जलदाय विभाग के कर्मचारी चेलाराम को आवश्यक निर्देश दिए गए इस अवसर पर वार्डपंच भरत गुरिया, प्रकाश प्रजापत, किशोर माली,डायाराम सियोटा, मोहनसिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह राठौड़, जसराज राजपुरोहित, प्रेम प्रजापत, माणक गहलोत आदि उपस्थित रहे।

तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत

Image
तालाब में नहाने गए थे दो युवक, एक की डूबने से हुई मौत  बालोतरा। निकटवर्ती कल्याणपुर के धर्मसर गांव के तालाब में नहाने उतरें एक युवक की डूबनें से मौत हो गई। बालोतरा न्यूज़ ट्रैक की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को तालाब में नहाने के दो युवक पानी में उतरें थे। नहाने के दौरान नटवरसिंह पुत्र महिपालसिंह का पैर फिसल गया जिससे वह गहरें गढ्डे में धंस गया। इतने में पास हीं नहा रहे दूसरें युवक ने बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी डूबने लगा। ग्रामीणों ने आवाज सुनकर दूसरें युवक को तो बचा लिया परंतु महिपालसिंह को बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दिनदहाड़े पुलिस वाहन को बदमाशों ने मारी टक्कर, स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Image
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित सिवाना :- कस्बे के गांधी चौक पर रविवार दोपहर दो बजे बदमाशों ने पुलिस जाप्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की! जिस पर सिवाना थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है!सिवाना थानाधिकारी दाउद खां ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी (TN 30 BQ 2389) में आए 4 लोग कस्बे के पट्रोल पंप के सामने शराब के ठेके पर सेल्समैन से जबरदस्ती शराब मांग रहे हैं. साथ ही उसे शराब न देने पर धमकी भी दे रहे हैं. जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता गांधी चौक पहुंचे तो, सामने से स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी. जिसे देख उन्होंने गाड़ी को रुकने का इशारा किया.लेकिन गाड़ी चालक ने थानाधिकारी और पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें पुलिस की गाड़ी चला रहे मनोहरदान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, टक्कर मारने के बाद आरोपी बालोतरा की तरफ भाग खड़े हुए. लेकिन पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उन्हें पादरडी गांव के पास पकड़े गए आरोपियों की पहचान गणपत सिंह उर्फ जोग सिंह पुत्र भ...

करमावास में कर्फ्यु: कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

Image
बाड़मेर, 1 जून। समदडी तहसील के राजस्व ग्राम करमावास में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से सिवाना उपखण्ड मजिस्टेªेट प्रमोद सीरवी द्वारा राजस्व ग्राम करमावास के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है। सिवाना उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रमोद सीरवी ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। सिवाना उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभावित क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की   दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत समदडी तहसील के राजस्व ग्राम करमावार के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है। उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन नि...

सेवानिवृत रेलवे कार्मिको को दी विदाई

Image
-यातायात निरीक्षक दौलत राम बालवां एवं कांटा वाला सुराराम हुए सेवानिवृत बाड़मेर,02 जून। उत्तर पष्चिमी रेलवे के अधीन बाड़मेर मंे कार्यरत रेलवे कार्मिकांे के सेवानिवृत होने पर रेलवे की ओर से उनको सादे समारोह के दौरान विदाई दी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित सादे कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक दौलत राम बालवां एवं कांटा वाला सुराराम को रेलवे के अधिकारियांे एवं कार्मिकांे ने विदाई दी। उन्हांेने सेवानिवृत होने वाले कार्मिकांे की दीर्घायु की कामना करते हुए बधाई दी। उन्हांेने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक अब अपने जीवन को परिवार एवं समाज के साथ आनंद पूर्वक व्यतीत करें। उन्हांेने यातायात निरीक्षक दौलतराम बालवां एवं कांटा वाला सुराराम के कार्यकाल के यादगार बताते हुए रेलवे की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान सेवानिवृत हुए कार्मिकांे ने अपने कार्यकाल से जुड़े अनुभव साझा किए। 

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
सिणधरी।प्रवासी श्रमिक अधिकार दिवस एवम राष्ट्रीय शोक दिवस पर सिणधरी उपखंड पर विभिन्न जन सगठनों के द्वारा उपखंड अधिकारी सिणधरी के माध्यम से राशन व्यवस्था, प्रवासियों को खाद्यान्न सहायता तथा अन्य विशेष विशेष परिवारो के सर्वे करने के संबंध मे आदेश  जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया।जिसमें राशन वितरण व्यवस्था को यूनिवर्सल अथवा सार्वभौमिक किया जाये अथार्त सभी को दिया जाये,सभी प्रवासियों को राशन दिया जाये, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूलों में खाने की व्यवस्था की जाए तथा किसी भी भूखे व्यक्ति को वहां खाना  उपलब्ध हो सके,हर व्यक्ति को 15 किलो अनाज प्रति माह दिया जाये, बेरोजगार श्रमिकों के लिए हर राज्य में 30 जून तक मुफ़्त परिवहन हो और केन्द्र सरकार मुफ्त ट्रेन चलाए। श्रम कानून का पूरा पालन हो और श्रम कानून निरस्त नही किया जाये, किसान, मजबूर, स्वंय रोजगारी, के खाते में टेक्स देने वाले को छोड़ कर 10 हजार रुपये खाते में डाले जाएं, लोक डाऊन के असर में सफर में कही मौत हुए मजदूरों या अन्य के परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये दीये जाएं। पलायन खत्म हो हर गा...

सोमवार को उल्लंघन पर 3100 रूपये की वसूली

Image
बाड़मेर, 1 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 19 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेडवा में 2 लोगों से 300, सिणधरी में 5 लोगों से 1100, शिव में 8 लोगों से 900, गुडामालानी में 3 लोगों से 600 एवं सिवाना में 1 व्यक्ति से 200 को मिलाकर कुल 19 लोगों से 3100 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 682 लोगों से कुल 1,57,400 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

जिला कलक्टर ने किया सखी केन्द्र का निरीक्षण

Image
सखी केन्द्र के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश बाडमेर, 1 जून। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार सायं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सखी केन्द्र वन स्टाॅप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सखी केन्द्र कार्यालय में संधारित रजिस्टर, रसोईघर सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि सखी केन्द्र के दूरभाष नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकाधिक उत्पीडित एवं निराश्रित महिलाओं को तत्काल सहायता मुहैया हो सकें। उन्होने सखी केन्द्र पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होने सखी केन्द्र में संधारित रजिस्टर का अवलोकन कर दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने सखी केन्द्र में मौजूद उत्पीडित महिला के संबंध में जानकारी ली तथा महिला अधिकारिता उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए। उन्होने सखी केन्द्र में भोजन सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कि सखी केन्द्र में उत्पीडित एवं...

सहकार किसान कल्याण योजना: कृषि उपज रहन की एवज पर ऋण वितरण प्रारंभ

Image
बाड़मेर, 01 जून। जिले में सहकार किसान कल्याण योजना अंतर्गत कृषि उपज रहन की एवज में ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में 3 ग्राम सेवा सहकारी समितियों गूंगा, धनाऊ एवं भेडाना में ऋण वितरण शुरू किया गया है। दी बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-परेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रामसुख ने बताया कि जिले में सहकार किसान कल्याण योजना अंतर्गत कृषि उपज रहन की एवज में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में 3 ग्राम सेवा सहकारी समितियों गूंगा, धनाऊ एवं भेडाना में ऋण वितरण शुरू किया गया, जिसमें सोमवार को आवेदन करने वाले 7 किसानों को 7.62 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले की अन्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा इस योजना क्रियान्वयन किया जाएगा, जो भी किसान भाई इस ऋण योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं वे निर्दिष्ट ग्राम सेवा सहकारी समितियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में उनको अपनी उपज की कीमत का 70% ऋण मात्र 3% ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो 3 महीने के लिए दिया जा रहा है तथा 6 महीने तक बढ़ाया जा सकेगा।

प्रधानाध्यापक की कठिन मेहनत की बदौलत पूनम प्रदेश में रही टॉपर

Image
रिपोर्ट @ मधुसिंह  बायतु। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित परीक्षा में बायतु भीमजी के धारासर तला गांव की बालिका पूनम जाणी ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सम्भव हुआ विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक हीराराम चौधरी की मेहनत के बदौलत। विद्यालय के मेहनती स्टाफ के कारण उनके द्वारा नियमित कक्षाओं का संचालन के साथ ही विद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है जिसमे 60 जागरूक अभिभावक जुड़े हुए है उनके माध्यम से वे सह शैक्षणिक गतिविधियों व खेल कूद, नवोदय की तैयारी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाना जैसी गतिविधियों से अभिभावकों व अध्यापकों के समन्वय से यह विधालय संचालित हो रहा है। अभिभावक बताते है कि प्रधानाध्यापक हीराराम चौधरी ने इस विद्यालय को 30 मार्च 2015 से अध्यापन करवा रहे है जिसके बाद विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों व शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है । वे बताते है कि विद्यालय में 4 शिक्षकों की मेहनत व ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अतिरिक्त पढ़ाई व कक्षा की दीवारों पर चित्रक...

यूथ कांग्रेस ने पचपदरा तहसीलदार का सम्मान किया

Image
बालोतरा। सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धा पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी का साफा व माला और मोमेंटो भेंट कर उनका बहुमान किया। यूथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष सुरेश माली ने बताया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए पचपदरा तहसीलदार का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाना, कोरोना जांच के लिए सैंपल लेना और प्रसासनिक कार्य तहत लोगों को कोरोना महामारी बचाव की जानकारी देना जैसे महत्वपूर्ण कार्य नरेश सोनी का रहा है। जिनका सम्मान सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिया, यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एजाज अली, समाजसेवी जान आलम सुमरों, साबिर एसएम, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव सलीम खिलेरी, हुकमेश राठौड़, छात्र संघ अध्यक्ष गिरधारी लाल चौधरी, संयुक्त सचिव देव किशन गोयल, पार्षद रफीक कुरैशी, पार्षद ओम देवासी, नवाब जाजम, विकास कोठारी, गोपाल माली, नितेश दवे, राजेंद्र गौड़, पर्वत सिंह, राजेश जीनगर, किशन गहलोत आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा युवा मोर्चा ने किया जनजागरण अभियान का आगाज

Image
बालोतरा। मोदी सरकार 2.0 के ऐतिहासिक एवं सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर जून माह में एक माह तक जन जागरण अभियान के तहत भाजयुमों राजस्थान प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा 1 जून से 7 जून तक प्रदेश के सभी स्थानों पर फेसकवर, सैनिटाइजर व दो गज दूरी के जन जागरण अभियान के तहत बालोतरा द्वारा शहर में कार्यक्रम आयोजित किया गयाद्ध नगर अध्यक्ष राजेंद्र सालेचा ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी के निर्देशानुसार आज शहर के हनमन्त भवन के आगे प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत व जिला अध्यक्ष सोहनसिंह भायल के नेतृत्व में दो गज दूरी का संदेश देने के लिए मानव श्रंखला बनाकर जनजागरण अभियान प्रारंभ किया गया। ततपश्चात विभिन्न दुकानदारों चाय स्टॉल सब्जी व फ्रूट के ठेलो पर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला मंत्री मालाराम बावरी ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने वही कोरोना से बचाव ...

दिव्यांग ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

Image
बालोतरा। देश मे वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन के साथ साथ गर्मी का असर भी तेजी से बढ़ रहा है। 45 डिग्री तापमान में कोई अपने घर से बाहर नही निकलना चाहता है लेकिन भगतसिंह रक्तदान टीम के सदस्य चाहे रात हो या दिन,गर्मी हो या सर्दी मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। टीम संयोजक खुमाराम गोदारा ने बताया कि टीम के बंकिम चौधरी ने अपने जन्मदिन को 50 किमी दूर अपने  चीबी गांव से आकर रक्तदान कर मनाया। जो स्वयं दिव्यांग है लेकिन मन में देशप्रेम और मानव सेवा का जज्बा है। शहर के अन्य केश में आपातकाल में रक्त की आवश्यकता पडऩे पर बहिन खुशबू वैष्णव ने रक्तदान कर  किसी अनजान मरीज की जान बचाई। मात्र 21 वर्ष की उम्र में रक्तदान करने का इंकलाबी जज्बा बहुत प्रशसनीय है। वहीं दिन के अन्य केस में रक्त की आवश्यकता पडऩे पर टीम के सक्रिय सदस्य प्रवीण सियाग, पंकज सैन, महेन्द्र कुमार, राजेंद्र जीनगर ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। पीएमओ डॉ बलराज सिंह पंवार ने कहा कि रक्तदान और योग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखे। टीम संयोजक खुमाराम गोदारा ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर देवकिशन गोयल, भैरारा...

राजस्व मंत्री ने उठाया गिड़ा की बेटी के उपचार का जिम्मा

Image
बायतु। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी विपदा की घड़ी में जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 14 साल की बेटी के उपचार का जिम्मा उठाकर, साबित कर दिया है कि वो किसी भी पीडि़त व्यक्ति की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे। इससे पहले चौधरी ने सिवाना के मायलावास की एक महिला के मकान लोन की बकाया राशि भी निजी स्तर पर चुका कर महिला को आशियाने की छत दिलवाई थी। अब गिड़ा के श्यामपुरा की बेटी की मदद के चर्चे लोगों की जुबां पर आ रहे हैं। दरअसल राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की एक बार फिर दरियादिली सामने आई है। बाड़मेर के गिड़ा निवासी 14 साल की बच्ची के गुर्दे खराब होने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इसके उपचार पर होने वाले सम्पूर्ण खर्चे की जिम्मेदारी ली है। गिड़ा के श्यामपुरा निवासी खेताराम भील की बच्ची कंवर पाल की पिछले 3 साल से गुर्दे खराब होने से इलाज को लेकर इंतजार कर रहे थे। हालांकि माता-पिता दोनों ही किडनी देने को तैयार थे लेकिन ऑपरेशन के रुपए नही थे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कंवर पाल के इलाज का खर्चा उठाने की घोषणा की। इससे जाहिर है कि वास्तव में राजस्व मंत्री हरीश च...

जिला परिवहन कार्यालय में बांटे मास्क

Image
बालोतरा। जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा के परिसर में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला शक्ति संस्थान आसोतरा के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण पर जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने कहा कि महिला शक्ति संस्थान के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण का कार्य सराहनीय है। वैश्विक महामारी में सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हमें नियमित कार्यों को अंजाम देना चाहिए। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने इस अवसर पर कहा कि संस्था द्वारा आसोतरा के क्षेत्र में आवश्यकतानुसार लॉक डाउन में राशन सामग्री का भी वितरण किया गया। नंगे पांव चलने वाले मजदूरों एवं बच्चों को जूते एवं चप्पल पहनने के लिए दिए गए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता खेताराम राठौड़, उप परिवहन निरीक्षक अंजू बोहरा, भोमाराम जयपाल, ललित चौधरी, लेखाकार सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।

सादगी से मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव

Image
बालोतरा। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का 5वां वार्षिक महोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। ट्रस्ट के गोविंद गुंगावण ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वार्षिक महोत्सव के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये गए थे। सोमवार को वार्षिक महोत्सव में भगवान भोलेनाथ की पुजारी जगदीश महाराज द्वारा भव्य आरती उतार कर लाभार्थी परिवार पार्षद नगराज, महेंद्र कुमार, उमेश कुमार प्रजापत परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई व भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया। वही रात्रि में आयोजित होने वाले जागरण कार्यक्रम व अन्य सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कांतिलाल घांची, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, विरमाराम, तेजाराम, खीमाराम सहित कई भक्त गण उपस्थित रहे। धर्म 

ट्रक के केबिन में छुपा कर रखे 3 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Image
ट्रक के केबिन में छुपा कर रखे 3 क्विंटल 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रूपये बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले  में अवैध मादक पदार्थांे व मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी, श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय टीम द्वारा दिनांक 31.05.2020-01.06.2020 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर सरहद धोरीमना में नाकाबन्दी कर एक टाटा 407 ट्रक नम्बर त्श्र27ळ।8029 को रूकवाकर चालक भानुप्रतापसिह पुत्र केषाराम जाति जाट निवासी शेरपुर, बामरला पुलिस थाना सेडवा के कब्जा से ट्रक में स्कीम बनाकर 21 कट्टो में भरे 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये गये। तथा डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 ट्रक नम्बर त्श्र27ळ।8029 को जब्त किया जाकर ट्रक चालक भानुप्रतापसिंह को गिरफ्तार किया ज...

कामधेनू डेयरी स्थापित करने के लिए 30 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित

Image
बाड़मेर, 01 जून। बाड़मेर जिले में गोपालन विभाग की ओर से संचालित कामधेनू डेयरी योजना के प्रस्ताव पशुपालन विभाग के कार्यालय में 30 जून तक आमंत्रित किए गए है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार अंतर्गत बाड़मेर जिले में प्रजनन नीति अनुसार थारपारकर अथवा कांकरेज उच्च दुग्ध उत्पादक क्षमता वाली एक ही नस्ल की 30 देशी गायों की डेयरी इकाई व्यक्तिगत लाभार्थी की ओर से स्थापित करने के लिए कामधेनू डेयरी योजना शुरू की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. गंगाधर शर्मा के मुताबिक इस योजना में 15-15 गायों की तादाद में दो चरणों में कामधेनू डेयरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए ऋण व्यवस्था राजकीय अथवा निजी बैंकों से की जा सकेगी। उनके अनुसार इस योजना में शामिल होने के इच्छुक पशुपालक को बैंक से सहमति पत्र लाना होगा। पशुपालक के पास आधारभूत संरचना के लिए पर्याप्त स्थान एवं न्यूनतम 1 एकड़ भूमि स्वयं एवं परिवार के स्वामित्य में होना आवश्यक है। कामधेनू डेयरी के लिए आवेदन 30 जून तक गोपालन विभाग बाडमेर से gopalan.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर अथवा पशुपालन विभाग बाड़मेर से प्राप्...